ETV Bharat / state

पूर्णिया : पिछले दिनों में हुए घरेलू गैस विस्फोट में जख्मी लड़की की मौत, 2 अन्य की हालत नाजुक - घरेलू गैस विस्फोट में लड़की की मौत

मृतक के भाई ने बताया कि पिछले दिनों घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें दो लड़की और उनके माता-पिता शामिल थे. इन चारों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की मौत हो गई है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:52 PM IST

पूर्णिया : जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के डूबा गांव में पिछले दिनों घरेलू गैस फटने से चार लोग स बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसमें 2 दिन पहले एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसी क्रम में बुधवार को फिर एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

पूर्णिया
घटनास्थल पर जुटे स्थानीय

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि पिछले दिनों घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें दो लड़की और उनके माता-पिता शामिल थे. इन चारों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की मौत हो गई है. वहीं इनके माता-पिता की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गैस फटने की वजह नहीं आई सामने

  • घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक घरेलू गैस सिलेंडर फटने की वजह सामने नहीं आ पाई है.

पूर्णिया : जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के डूबा गांव में पिछले दिनों घरेलू गैस फटने से चार लोग स बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसमें 2 दिन पहले एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसी क्रम में बुधवार को फिर एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

पूर्णिया
घटनास्थल पर जुटे स्थानीय

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि पिछले दिनों घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें दो लड़की और उनके माता-पिता शामिल थे. इन चारों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की मौत हो गई है. वहीं इनके माता-पिता की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गैस फटने की वजह नहीं आई सामने

  • घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक घरेलू गैस सिलेंडर फटने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.