ETV Bharat / state

Accident in Purnea: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी, इलाज के दौरान बच्ची की मौत - Purnea News

बिहार के पूर्णिया में स्कॉर्पियो और ईरिक्शा की टक्कर में एक बच्ची की मौत हो गई है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की इस टक्कर से ई-रिक्शा में सवार 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिनका इस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : May 13, 2023, 1:12 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. मामला हॉट थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी डीआईजी चौक के पास का है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. सभी लोग पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से उतर कर बिजली कॉलोनी जा रहे थे. हादसे में घायल सभी लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जख्मी 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घायल हरिकांत ओझा का ये पूरा परिवार था जो बिजली विभाग में एसबीओ पद पर कार्यरत है. इस हादसे में ई-रिक्शा ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हो गया.

पढ़ें-Purnea Road Accident: पूर्णिया में शादी की खुशियां मातम में बदली, बहन की डोली से पहले बड़ी बहन की उठी अर्थी

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर: घटना की जानकारी देते हुए ई-रिक्शा के ड्राइवर ने बताया कि हरिकांत ओझा अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बक्सर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह से वापस कोसी एक्सप्रेस से पूर्णिया रेलवे कोर्ट पर उतरे थे और वहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर पूरा परिवार जिसमें हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे बिजली कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के लिए जा रहे थे. जैसे ही कोशी कॉलोनी डीआईजी चौक के पास पहुंचे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

"हरिकांत ओझा अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बक्सर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह से वापस कोसी एक्सप्रेस से पूर्णिया रेलवे कोर्ट पर उतरे थे और वहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर पूरा परिवार जिसमें हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे बिजली कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के लिए जा रहे थे. इस बीच रास्ते में चेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी."-गगन मंडल, घायल ड्राइवर

हादसे में बच्ची की मौत: वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सभी घायल परिवार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और जैसे ही उसे जानकारी मिली कि इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है, वह मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया. इस घटना में हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और बच्ची की स्थिति नाजुक देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल ड्राइवर का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के हॉट थाने की पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंच घायल से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. मामला हॉट थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी डीआईजी चौक के पास का है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. सभी लोग पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से उतर कर बिजली कॉलोनी जा रहे थे. हादसे में घायल सभी लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जख्मी 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घायल हरिकांत ओझा का ये पूरा परिवार था जो बिजली विभाग में एसबीओ पद पर कार्यरत है. इस हादसे में ई-रिक्शा ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हो गया.

पढ़ें-Purnea Road Accident: पूर्णिया में शादी की खुशियां मातम में बदली, बहन की डोली से पहले बड़ी बहन की उठी अर्थी

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर: घटना की जानकारी देते हुए ई-रिक्शा के ड्राइवर ने बताया कि हरिकांत ओझा अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बक्सर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह से वापस कोसी एक्सप्रेस से पूर्णिया रेलवे कोर्ट पर उतरे थे और वहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर पूरा परिवार जिसमें हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे बिजली कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के लिए जा रहे थे. जैसे ही कोशी कॉलोनी डीआईजी चौक के पास पहुंचे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

"हरिकांत ओझा अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बक्सर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह से वापस कोसी एक्सप्रेस से पूर्णिया रेलवे कोर्ट पर उतरे थे और वहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर पूरा परिवार जिसमें हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे बिजली कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के लिए जा रहे थे. इस बीच रास्ते में चेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी."-गगन मंडल, घायल ड्राइवर

हादसे में बच्ची की मौत: वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर ने सभी घायल परिवार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और जैसे ही उसे जानकारी मिली कि इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है, वह मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया. इस घटना में हरिकांत ओझा उनकी पत्नी और बच्ची की स्थिति नाजुक देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल ड्राइवर का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के हॉट थाने की पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंच घायल से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.