पूर्णिया: जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के कोटहड़ी गांव में 7 वर्षीय बालक का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम जिगर बताया जा रहा है. जिगर अपने पड़ोसी के घर बच्चों के साथ खेलने गया था. उसके बाद उसका शव पड़ोसी के ही घर के बगल के नाले के पास मिला.
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृत बच्चे के परिजन का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा उसकी हत्या की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक बच्चे के भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई जिगर अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने गया था, जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज पड़ताल गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
पड़ोसी से पूछे जाने पर उन्होंने साफ इंकार किया कि बच्चा जिगर खेलने नहीं आया था, जिसके बाद परिजन द्वारा स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी गई. परिवार वाले शक के आधार पर ही यह बताया गया कि उन्हें लग रहा है कि उनके बच्चे को पड़ोसी द्वारा हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.