पूर्णिया: जिले के धमदाहा थाना प्रखंड की सीमा के पास से गुजरने वाली कोसी नदी के बसूरिया धार में डूबने से 4 व्यक्ति की मौत हो गई. तीन मृत व्यक्ति एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. जबकि एक भवानीपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि धमदाहा थाना प्रखंड क्षेत्र के सीमा से गुजरने वाली कोसी नदी के धार में बसुरिया गांव के पास तीन व्यक्ति डूब गए. इस बात की जानकारी मिलते ही कुछ गोताखोर द्वारा नदी से तीनों व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया. तीनों मृतक एक ही गांव के के हैं. मृतकों की उम्र 32 वर्ष, 17 वर्ष और 15 वर्ष बताई जा रही है. वहीं एक व्यक्ति की मौत कुछ दूर आगे उसी धार में डूबने से हो गई.
खेत में काम कर वापस लौट रहे थे घर
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों खेत में काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नदी पार करने में यह हादसा हुआ.