पूर्णिया: ईटीवी भारत ने मुफलिसी में दिन गुजार रहे पूर्व सीएम के परिवार को किया वादा पूरा कर दिखाया है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री के परिवार की तंगहाली की खबर पुरजोर तरीके से दिखाई थी. स्थायी निदान की पहल में ईटीवी भारत की मुहिम भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के कानों तक पहुंची. इसके बाद गुरुवार को सीएम के परिवार के सदस्य को जॉब के लिए आमंत्रित किया गया. वहीं, मदद के लिए सीएम के परिवार ने ईटीवी भारत के प्रति आभार प्रकट किया.
पूर्व सीएम के परिजनों पर मदद की बौछार
दरअसल, ईटीवी भारत ने बीते 2 जून को लॉकडाउन की मार के बाद दाने-दाने को मोहताज पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री के परिवार की हैरान करने वाली खबर दिखाई थी. वहीं, जब 60 के दशक में तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री के परिवार की दिल को कचोटने वाली तस्वीरें जब सबके सामने आई तो सत्ता के दलियारों तक में हड़कंप मच गया. इसके बाद तेजस्वी ने एक लाख नकद तो चिराग पासवान ने एक लाख 11 हजार रुपये देकर इस परिवार की मदद की. वहीं, इसके ठीक बाद आरएसएस और भीम आर्मी पूर्णिया ने भी मदद के हाथ बढ़ाए.
प्रोफेसर बनना चाहते हैं मिथिलेश
ईटीवी भारत के प्रति आभार प्रकट करते हुए मिथिलेश ने कहा कि ईटीवी भारत ने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया. मिथिलेश ने आगे पूर्णिया कॉलेज भूगोलशास्त्र से स्नातक करने की इच्छा जताई है. जिसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की. कॉलेज प्रबंधन ने पहल करते हुए मिथिलेश के फॉर्म के लिए अपनी ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है. मिथिलेश आगे भूगोलशास्त्र से पीएचडी करेंगे. वहींं, आगे उनकी हसरत है कि वे प्रोफेसर बनकर देश के भविष्यों को पढ़ांएगे.