पूर्णिया : समूचे बिहार में आसमानी आफत कहर बनकर लोगों की जान ले रही है. जिले के अलग-अलग प्रखण्डों में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात से शनिवार देर रात तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में तीन बच्चे और दो युवक शामिल है.
जिले में मूसलाधार बारिश से बचने के लिए खेत की टीले में जाकर छिपना एक युवक को महंगा पड़ गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली कहर बनकर उस युवक पर गिर पड़ी. जिसके बाद अस्पताल लेने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. घटना कसबा थाना के संबलपुर गांव की है. वहीं, मृतक युवक का नाम सुनील महलदार है.
खेत में हुआ वज्रपात का शिकार
मृतक के पिता मोहन महलदार ने ईटीवी भारत को बताया कि युवक सबलपुर स्थित अपने खेत में खाद का छिड़काव करने गया था. खाद छिड़काव करते समय अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. जहां वह वज्रपात का शिकार हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4514776_parents.jpg)
घर में छाया मातम
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक खेत में बारिश से बचने की कोशिश की. इसके लिए खेत में स्थित टिले के नीचे बैठ गया. उसी समय आकाशीय बिजली युवक पर गिरा. जब तक युवक को अस्पताल ले जाते काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया. युवक के मौत के बाद घर में माताम का माहौल है.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4514776_parents1.jpg)