पूर्णिया: धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा पर नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में रालोसपा प्रत्याशी बाल-बाल बच गए हैं. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक स्थित रालोसपा कार्यालय की है. इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
गोली का खोखा बरामद
गोलीबारी की धटना मधुबनी इलाके के मेहता चौक स्थित रालोसपा कार्यालय की है. बदमाशों ने कार्यालय के बाहर से ही गोलीबारी की. गोली रोलसपा कार्यालय के दरवाजे पर लगी है. गोलियों के निसान दरवाजे पर साफ तौर से देखे जा सकते हैं. घटना के समय कार्यालय में कई रालोसपा कायकर्ता भी मौजूद थे. अचानक हुए गोलीबारी से इलाके में आफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने मौके पर गोली का खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगाल रही है. गोलबारी की घटना के बाद से प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं में भय का माहौल बना हुआ है.
गौरतलब है कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में रालोसपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा के आने के बाद से चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. धमदाहा में रमेश कुशवाहा की है गहरी पकड़ है. रालोसपा उम्मीदवार की कुशवाहा, कुर्मी और कोयरी, मुस्लिम और दलित वोटरों में गहरी पैठ है.