पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी नवरत्न चौक के काली मंदिर के पास चलती हुई एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में आग (Fire In Car) लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे चालक को तुरंत बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें- पटना में टक्कर के बाद चलती कार बनी आग का गोला, दूसरी कार पर सवार 3 लोग घायल
आग लगने की वजह से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि कार सवार सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि आए दिन कार में आग लगने का मामला सामने आ रहा है.
मारुति कंपनी ने अपने पांच मॉडल्स के 1.81 लाख कारों को रिकॉल किया है. इन्हीं मॉडलों में यह कार भी शामिल है. जिस कार में आग लगी है उसका मारूति का अर्टिगा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने एक प्रेस बयान में बताया है कि रिकॉल ऑर्डर में Ciaz, S-Cross, Vitara Brezza, Ertiga और XL6 के पेट्रोल मॉडल को वापस मंगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले
इसमें सिर्फ वे गाड़ियां शामिल हैं जो 4 मई 2018 से लेकर 27 अक्तूबर, 2020 के बीच बनी हैं. इस घटना में भी यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि खराबी के कारण कार में अचानक आग लग गई. बता दें कि इस तरह की घटना से लोगों में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.