पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के चार थाना क्षेत्रों में भीषण आग लग (Many Houses Fired In Purnea) गई. पहली घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के मझौली पंचायत की है. जहां आग लगने से गांव के पांच घर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गए. इस अगलगी की घटना में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है. जबकि अमोर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव और रोटा थाना क्षेत्र के मंझौक और नदिया गांव में भी भीषण आग लगने की सूचना मिली है. जिसमें भी कई घर जलकर राख हो गए.
ये भी पढें- Purnea news: कबाड़ी की दुकान में लगी आग, लपटें इतनी तेज थी कि 6 घर जल हुए राख
आग लगने से जले कई घर: जानकारी मिल रही है कि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशामक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में भी पांच लाख रुपये के सामानों की नुकसान की बात सामने आ रही है. इस तरह की अगलगी से अपने घरों में सोए हुए लोग भी आनन भानन में निकलकर भागने में सफल रहे. अचानक इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया. सूचना मिलने के बाद नजदीकी थाने ने अग्निशमन विभाग को सीधे सूचना दी. तब जाकर दमकलकर्मी वहां 2 गाड़ियां लेकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अगलगी में बछड़े की मौत: जबकि दूसरी घटना अमौर थाना इलाके के बसंतपुर गांव में की है. जहां आग लगने से आसपास के दो घर बुरी तरह जलकर राख हो गए. ग्रामीणोें के अनुसार बताया जाता है कि इस अगलगी में एक बछड़े की भी घर में बंधे होने के कारण जलकर मौत हो गई. जबकि रौटा थाना के मंझौक और नंदिया गांव में भी बीती रात आग लगने से 4 घर पूरी तरह से तबाह हो गया. पीड़ित लोगों के अनुसार प्रशासन और सरकार से मांग है कि उनलोगों को रहने और खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए प्रशासन और सरकार इन लोगों की मांग को सुने.