पूर्णिया: गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाएं सामने आने लगी है. बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा थाना के धोलबज्जा गांव में (Fire broke out in Dholbajja village of Kasba) मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने की बात बतायी जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते 10 घर इसकी चपेट में आ गए. रात करीब 2 बजे की घटना बतायी जा रही है. उस वक्त गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Purnea News: पूर्णिया में अलग-अलग जगह सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
5 लाख की संपत्ति जलकर राख: भीषण आगलगी में 3 मवेशी झुलस गए, वहीं करीब 5 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना की तरह सभी अपने अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे. रात करीब 2:00 बजे एक घर से आग की लपटें उठती दिखी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपटें 10 घरों को अपनी जद में ले लिया.
गांव में अफरातफरीः जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था. जैसे तैसे लोग अपनी जान बचाकर घर से निकले. आगलगी से समूचे गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीण सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने में जुट गए. इस बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी धोलबज्जा गांव पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
"रात 2 बजे आग की लपटें दिखायी दी. देखते ही दखते 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 3 मवेशी झुलस गये. करीब 5 लाख की संपत्ति के नुकसान की खबर है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी ग्रामीण को एक खरोंच तक नहीं आयी"- ग्रामीण