पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के डगरूआ थाना के ईचालो गांव में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 3 घर जलकर राख हो गए. वहीं लगभग आधा दर्जन मवेशी की झुलस कर मौत हो गई. आग लगने की जानकारी अग्निशामक टीम को दी गई, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः Fire in Purnea: गुलाबबाग स्थित व्यवसाय भवन में लगी आग, मची अफरातफरी
मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम: घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी उठ गए और उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. घटना की जानकारी के बाद अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अनुमान लगाया जा रहा है इस अगलगी में करीब 5 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आगः बताया जाता है कि घर के लोग रोजा में सेहरी खाने के लिए उठे ही थे कि यह हादसा हुआ. घर में जागे रहने के कारण कुछ लोगों ने अपना सामान घर से बाहर निकाल दिया, लेकिन ज्यादातर सामान घर के अंदर ही जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है.
"अहले सुबह हम लोग रोजा की सेहरी खाने के लिए उठे थे, इसी समय आग लग गई. जैसे ही घर में आग की लपटें उठी घर के लोग चीखने चिल्लाने लगे. कुछ लोग अपना सामान बाहर निकाल सके लेकिन ज्यादातर समान और कई मवेशी जल गए. अगर घर के लोग अगर सोए रहते तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था"- पीड़ित