पूर्णिया: अमौर थाने में विधायक अब्दुल जलील मस्तान सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि खारी हाट में बिना अनुमति के सभा करने को लेकर अंचलाधिकारी के निर्देश पर यह मामला दर्ज किया गया है.
आचार संहिता उल्लंघन मामला
थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के सभा करने को लेकर अंचलाधीकारी के निर्देश पर मामला दर्ज किया है. जिसका कांड संख्या 214/20 धारा 188, 269, 270,271 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोरोना काल को लेकर और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में विधायक अब्दुल जलील मस्तान, हफनिया पंचायत के मुखिया हिफजुर रहमान, पूर्व सरपंच जाकिर और अन्य 50 अज्ञात के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन करने आरोप है.
चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए. साथ ही लागू आचार संहिता का पालन किया जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.