पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में मारपीट (Fight over land dispute in Purnea) का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का पूर्णिया सदर अस्पताल (Sadar Hospital Purnea) में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार है. श्रीनगर थाना क्षेत्र का बंसल गांव में ये घटना घटी है.
ये भी पढ़ें- बार-बार काम ढूंढने की बात सुनकर शख्स को आया गुस्सा, पत्नी और सास-ससुर पर कर दिया चाकू से जानलेवा हमला
घटना की जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि वो अपनी जमीन पर बैंगन के पौधे लगा रहे थे, उसी समय पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद अफजल अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और लाठी, डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. जिससे 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. परिवार के लोग उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने उन लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर वो लोग बैंगन के पौधे लगा रहे थे, उस जमीन पर पहले से कोर्ट में केस चल रहा है. उसके बावजूद इन लोगों द्वारा उस जमीन पर पौधे लगाए जा रहे थे. हमले में 6 लोग जख्मी हुए थे, जिसमें इलाज के दौरान गरिमा नामक महिला की मौत हो गई. वहीं, पांच घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया क्राइम: जमीन विवाद में युवक की हत्या , जहरीले तीर से किया गया था हमला
घटना के बाद से अफजल अपने साथियों के साथ गांव से फरार है. घायल परिवार के लोग मामले को लेकर स्थानीय थाने में गए थे, जहां थाने की पुलिस ने पहले इलाज करने की बात बताई. अब देखना यह है कि आरोपी पुलिस के गिरफ्त में कब तक आते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP