ETV Bharat / state

पूर्णिया: खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी बिजली, मौत - purnea news

शिव के साथ काम कर रहे लोगों ने शिव के घर पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वाले शिव को अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बिजला गिरने से हुई मौत
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:10 PM IST

पूर्णिया: जिले में जहां मौसम ने अपना मिजाज बदलकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं बदलते मौसम के चलते एक परिवार में मातम का मौहाल है. सबदलपुर गांव में बजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई.

खेत में गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि मृतक शिव अपने खेत में फसल में खाद डाल रहा था. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसने सोचा कि हल्की बूंदाबांदी हो रही है खाद जल्दी से डालकर निकल जाएगा. हालांकि उसके साथ दो और लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक बिजली चमकी और जोर से आवाज के साथ बिजली खेत में गिर गई. साथ ही शिव भी खेत में काम करते- करते अचानक गिर गया. उसके साथ काम कर रहे दो लोगों ने उसको गिरते देखते ही शोर मचाया.

बिजली गिरने से मौत हो गई

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
शिव के साथ काम कर रहे लोगों ने शिव के घर पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वाले शिव को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है.

पूर्णिया: जिले में जहां मौसम ने अपना मिजाज बदलकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं बदलते मौसम के चलते एक परिवार में मातम का मौहाल है. सबदलपुर गांव में बजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई.

खेत में गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि मृतक शिव अपने खेत में फसल में खाद डाल रहा था. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसने सोचा कि हल्की बूंदाबांदी हो रही है खाद जल्दी से डालकर निकल जाएगा. हालांकि उसके साथ दो और लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक बिजली चमकी और जोर से आवाज के साथ बिजली खेत में गिर गई. साथ ही शिव भी खेत में काम करते- करते अचानक गिर गया. उसके साथ काम कर रहे दो लोगों ने उसको गिरते देखते ही शोर मचाया.

बिजली गिरने से मौत हो गई

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
शिव के साथ काम कर रहे लोगों ने शिव के घर पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वाले शिव को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया के कसवा थाना के सबदलपुर गांव में ब्रजपात से शिव महतो नामक व्यक्ति की मौत हो गई । मौसम ने जहाँ अपना मिजाज बदल लोगो को गर्मी से राहत दिलाई वहीं ब्रजपात से कैलाश के भाई का साथ हमेशा के लिए छीन लिया ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि शिव अपने खेत मे फसल में खाद डाल रहा था । अचानक बारिष शुरू हुई तो शिव ने सोचा कि हल्की बूंदाबांदी हो रही है खाद जल्दी से डाल निकल जायेगा ।शिव के साथ दो लोग और भी खेत मे काम कर रहे थे । अचानक विजली चमकी और जोरदार आवाज के साथ खेत मे गिरी । शिव खेत के मचान के पास गिर गया । साथ मे कामकर रहे लोग ने शिव के गिरते ही हल्ला किया । घर के लोग घटनास्थल पर पहुँच शिव को ले सदर अस्पताल भागे । मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । अस्पताल परिसर में शिव के शव के पास परिजन का रो रोकर बुरा हाल है । परिजन के रोने की आवाज शुन अस्पताल परिषर के लोग भी शिव के शव के पास पहुँचे । लोग कितनी बार कहते है कि जब भी बारिष हो और विजली चमके लोग को खुले आसमान के नीचे नही रहना चाहिये खासकर खेतो में ।

BYTE---कैलाश महतो ( मृतक के परिजन )


Conclusion:बारिष के समय लोगों को खेत मे काम करते वक्त काम छोड़ किसी मकान के छत के नीचे चले जाना चाहिये ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.