पूर्णिया: पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सोमवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे. वनभाग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा द्वारा केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने केंद्रीय बजट की उपलब्धियां गिनाते हुए बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों पर चर्चा (Tarkishore Prasad discussed on budget in Purnea) की. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार को रेलवे के विस्तार के लिए 8500 करोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Budget 2023: रेलवे की कायापलट की तैयारी, मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट
कटिहार रेल मंडल का विकास: सीमांचल के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि बजट में अररिया- गलगलिया नई रेल लाइन के लिए 700 करोड़ का आवंटन व कटिहार रेल मंडल के विकास के लिए 2354 करोड़ का प्रावधान किया गया है. स्टेशन योजना के तहत 87 स्टेशन विकसित होंगे. इसके अलावा कटिहार जोगबनी-विराट नगर नई रेल लाइन के लिए 100 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है. बजट में कटिहार रेल मंडल के 20 स्टेशनों के उन्नयन की भी घोषणा की गई है.
नई आय कर व्यवस्थाः केंद्र सरकार के द्वारा पेश बजट को अमृत काल का बजट बताते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार का केंद्रीय करो में से 102735 करोड़ रुपए की बड़ी राशि मिली है. यह राशि पूर्व की राशि से लगभग 25 एवं 36 नई रेलवे लाइन बिछेगी. बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च में 66 प्रतिशत से बढ़ाकर 79 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है. वहीं, नई आय कर व्यवस्था के अंतर्गत 7 लाख रुपये तक के आय धारक पर कोई कर नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2023: संजय जायसवाल ने की प्रशांसा, पप्पू यादव बोले- 'यह नरेंद्र मोदी की विदाई वाला बजट'
रेलवे के विस्तार के लिए आवंटनः पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट में बिहार को रेलवे के विस्तार के लिए 8500 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. पिछली बजट की तुलना में साढ़े 7 गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि बिहार में बंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हुआ है. अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देश के करीब 1000 स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उसे विकसित किया जाएगा. जिसमें बिहार में 87 रेल स्टेशनों भी शामिल हैं.