पूर्णिया: कोरोना वायरस के कारण पूरा अस्पताल व्यस्त है. ऐसे में आमजनों को इलाज कराने में काफी असुविधा हो रही है. ताजा मामला जिले के नगर प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव का है. जहां 9 साल की एक मासूम का दाया हाथ टूट गया. इसके बाद परिजनों ने फौरन बच्ची को प्रवीण प्रखंड पीएचसी ले आई. इसके बाद अस्पताल घायल बच्ची को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल में घायल बच्ची को इजेक्शन देकर जाने को कह दिया गया.
बताया जाता है कि अस्पताल के मुताबिक डॉक्टरों ने कोरोना वायरस का हवाला दिया है. इके बाद रोती मां की मदद के लिए ईटीवी भारत ने बीड़ा उठाई. ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी डीएम को दी. बताया जाता है कि डीएम राहुल कुमार ने सिविल सर्जन से मधुसूदन प्रसाद से की. जिसके बाद बच्ची को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.
डॉक्टर रविकांत प्रसाद ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि मासूम और उनकी मां से जुड़ा क्या मामला है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सुबह के शिफ्ट के डॉक्टर और कर्मी जिम्मेवार हैं. फिलहाल मासूम को एडमिट कर लिया गया है. वहीं, जहां मासूम के चेहरे पर सुकून दिखा तो बेबस मां ईटीवी भारत संवाददाता की मदद के बाद ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करती नजर आईं. इस पहल के बाद हर कोई ईटीवी भारत के इस कार्य की सराहना करता दिखाई दे रहा है.