पूर्णियाः लगातार हो रही बारिश के कारण बायसी अनुमंडल की सभी 7 नदियां उफान पर हैं. महानंदा और कनकई जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसके कारण बायसी के ताराबाड़ी पंचायत में कटाव का सिलसिला तेज हो गया है. रौद्र रूप ले चुकी कनकई नदी की चपेट में आने से ताराबाड़ी के वार्ड नं. 1 और वार्ड नं. 2 में एक दर्जन घर नदी को कोख में समा चुके हैं.
कटाव की भेंट चढ़े दर्जन भर घर
वहीं कनकई नदी के क्रूर वेग की जद में आने से बायसी विधायक हाजी अब्दुल सुब्बान की ओर से कराया जा रहा है. कटाव निरोधक कार्य बीते रविवार को कनकई की तेज धार की भेंट चढ़ गया. जिसके चलते अधूरा बोल्डिंग पिच नदी की तेज धार में बह गया. जिसके चंद घंटों बाद नदी से लगे दर्जन भर घर कटाव की भेंट चढ़ गए.
खौफ के साए में ताराबाड़ी
इस बाबत ताराबाड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि कनकई नदी के तेज वेग के कारण इन वार्डों में बसे बाकी बचे घरों पर कटाव का डर मंडराने लगा है. कनकई नदी के खतरे के मीटर से ऊपर चढ़ने से उनकी चिंता की लकीरें और गहरी हो गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को नदी से उत्तर की दिशा में बसे घरों की दूरी 5 मीटर से अधिक थी. जो घटकर एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर सिमट गया है.
ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे ग्रामीण
पहली कटाव से बचे वे लोग जो अब तक किसी तरह यहां बसे थे. भारी बारिश से कनकई का रौद्र रूप देख अपने घरों को खाली कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि कटाव निरोधक यह तैयारी समय होते हो जाती तो, उन्हें अपना आशियाना यूं कनकई के आगोश में समाते नहीं देखना पड़ता.