ETV Bharat / state

पूर्णिया: जिलाधिकारी ने धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:58 AM IST

पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार जहां एक ओर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हैं. वहीं जिले के अनुमंडल अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और कई दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी
कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी

पूर्णिया: कोरोना संक्रमण एक बार फिर काफी तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है. उसी को देखते हुए पूर्णिया के डीएम ने जिले के अनुमंडल अस्पतालों का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. वहीं डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी क्रम में उन्होंने डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर का जायजा लिया तथा रोस्टर के अनुसार पद नियुक्त चिकित्सकों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- कैमूर: कोरोना के 78 नए मरीज मिले, जिले में अब तक 21 की मौत

डीएम ने चिकित्सकों से की पूछताछ
'कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूर्णिया के सभी अनुमंडल में एक ओर जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त है, वहीं डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात हैं.' : राहुल कुमार, जिलाधिकारी.

धमदाहा के स्वास्थ्य केंद्र में तीन कमरों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखे गये हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: कोरोना गाइडलाइन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जैसे संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए पूर्णिया प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कोविड-19 के मरीजों का गंभीरता से इलाज का निर्देश डॉक्टरों को दिया गया है. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी कोविड-19 के कारण गंभीर मरीज सामने आते हैं, तो तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया जाएगा. साथ ही साथ साफ-सफाई तथा मरीजों की भर्ती होने पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

पूर्णिया: कोरोना संक्रमण एक बार फिर काफी तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है. उसी को देखते हुए पूर्णिया के डीएम ने जिले के अनुमंडल अस्पतालों का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. वहीं डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने धमदाहा अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी क्रम में उन्होंने डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर का जायजा लिया तथा रोस्टर के अनुसार पद नियुक्त चिकित्सकों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- कैमूर: कोरोना के 78 नए मरीज मिले, जिले में अब तक 21 की मौत

डीएम ने चिकित्सकों से की पूछताछ
'कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूर्णिया के सभी अनुमंडल में एक ओर जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त है, वहीं डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात हैं.' : राहुल कुमार, जिलाधिकारी.

धमदाहा के स्वास्थ्य केंद्र में तीन कमरों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखे गये हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: कोरोना गाइडलाइन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जैसे संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए पूर्णिया प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कोविड-19 के मरीजों का गंभीरता से इलाज का निर्देश डॉक्टरों को दिया गया है. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी कोविड-19 के कारण गंभीर मरीज सामने आते हैं, तो तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया जाएगा. साथ ही साथ साफ-सफाई तथा मरीजों की भर्ती होने पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.