पूर्णिया: पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार बुधवार के दिन रुपौली प्रखंड के धूसर टीकापट्टी पंचायत पहुंचे. जहां पर परिवहन योजना के द्वारा बने बस पड़ाव का फीता काटकर उन्होंने उद्घाटन किया.
बस पड़ाव का डीएम ने किया उद्घाटन
साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत 10 लाभुकों को ऑटो की चाबी दी गई . डीएम ने रुपौली प्रखंड के रामपुर परिहट पंचायत स्थित पैक्स गोदाम पर धान अधिप्राप्ति का निरीक्षण भी किया और धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्ष सहित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जरुरी दिशा निर्देश भी दिये.
धान अधिप्राप्ति को लेकर दिये जरुरी निर्देश
राहुल कुमार ने पैक्स अध्यक्ष को बताया कि सीसी अकाउंट में राशि बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान रुपौली प्रखंड स्थित अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना वर्मा सहित सभी विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे.