ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त, लोगों से घरों में रहने की अपील - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

पूर्णिया में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. डीएम राहुल कुमार ने जिलावासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि घरों में रहें महफूज रहें.

पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक
पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:06 AM IST

पूर्णिया: जिले से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. आम लोग भी काफी डरे, सहमे हुए हैं. इस बीच डीएम राहुल कुमार ने जनता और जनप्रतिनिधियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

डीएम ने यह अपील कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद पैनिक हालात को देखते हुए की. अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली थी. लिहाजा व्यक्ति के पूर्णिया पहुंचने की जानकारी मिलते ही उसे आइसोलेट किया गया था. जिसके बाद सैंपलिंग और टेस्टिंग की गई.

पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक
पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक

घबराने की जरूरत नहीं- डीएम
कोरोना रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया है. डीएम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार के बाकी व्यक्तियों को भी आइसोलेट किया गया है. उनकी भी जांच की जाएगी.

संक्रमित मरीज की जारी है कांटेक्ट ट्रेसिंग
डीएम ने बताया कि संक्रमित मरीज बीते दिनों जिन भी लोगों के संपर्क में आया था, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके लिए पुलिस फोर्स के साथ ही हर प्रमुख मार्गों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही उस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के रेडियस को पूरी तरह सील कर कंटेन्मेंट जोन बनाने की कवायद की जा रही है.

काम आएगा नियंत्रण कक्ष का नम्बर
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि ऐसे हालातों में पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. सेफ्टी के लिहाज से जिला प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग का प्रयास करना है. अगर किसी भी व्यक्ति के बाहर से आने की बात सामने आती है तो बगैर किसी हिचक के जनता के साथ ही स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष से 06454242319 पर संपर्क करें.

रामबाग में होगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग
फिलहाल, संक्रमित इलाका रामबाग के कॉलेज रोड को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बैरिकेट लगाकर आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि रामबाग इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर लोगों का स्क्रीनिंग करेगी. फिलहाल, कोरोना केस की खबर के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

पूर्णिया: जिले से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. आम लोग भी काफी डरे, सहमे हुए हैं. इस बीच डीएम राहुल कुमार ने जनता और जनप्रतिनिधियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

डीएम ने यह अपील कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद पैनिक हालात को देखते हुए की. अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली थी. लिहाजा व्यक्ति के पूर्णिया पहुंचने की जानकारी मिलते ही उसे आइसोलेट किया गया था. जिसके बाद सैंपलिंग और टेस्टिंग की गई.

पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक
पूर्णिया जिला प्रशासन की बैठक

घबराने की जरूरत नहीं- डीएम
कोरोना रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया है. डीएम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार के बाकी व्यक्तियों को भी आइसोलेट किया गया है. उनकी भी जांच की जाएगी.

संक्रमित मरीज की जारी है कांटेक्ट ट्रेसिंग
डीएम ने बताया कि संक्रमित मरीज बीते दिनों जिन भी लोगों के संपर्क में आया था, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके लिए पुलिस फोर्स के साथ ही हर प्रमुख मार्गों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही उस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के रेडियस को पूरी तरह सील कर कंटेन्मेंट जोन बनाने की कवायद की जा रही है.

काम आएगा नियंत्रण कक्ष का नम्बर
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि ऐसे हालातों में पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. सेफ्टी के लिहाज से जिला प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग का प्रयास करना है. अगर किसी भी व्यक्ति के बाहर से आने की बात सामने आती है तो बगैर किसी हिचक के जनता के साथ ही स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष से 06454242319 पर संपर्क करें.

रामबाग में होगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग
फिलहाल, संक्रमित इलाका रामबाग के कॉलेज रोड को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बैरिकेट लगाकर आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि रामबाग इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर लोगों का स्क्रीनिंग करेगी. फिलहाल, कोरोना केस की खबर के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.