पूर्णिया: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम राहुल कुमार व एसपी विशाल शर्मा पूर्णिया महिला कॉलेज व पूर्णिया कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह का निरीक्षण करने पंहुचे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से चुनावों से जुड़ी जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीएम ने वज्रगृह का किया निरीक्षण
इस बाबत मीडिया से बात करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि आगामी 7 नवंबर को जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मतगणना की तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है. इसके मद्देनजर इस बार जिले में एक के बजाए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. पूर्णिया कॉलेज के अतिरिक्त महिला कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण बनाए गए 2 वज्रगृह
कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए इनमें पूर्व की तरह पहला पूर्णिया कॉलेज में चार विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की जाएगी. इसमें सदर अनुमंडल का पूर्णिया सदर व कसबा विधानसभा क्षेत्र, तो वहीं धमदाहा अनुमंडल का धमदाहा व रुपौली विधानसभा क्षेत्र शामिल है. वहीं दूसरे काउंटिंग सेंटर के रूप में पूर्णिया महिला कॉलेज का चयन किया गया है. यहां बायसी, अमौर व बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की जानी है. जिसका बारी-बारी से निरीक्षण किया गया है. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
10 नवंबर को होगा मतगणना
गौरतलब हो कि आगामी 7 नवंबर को जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे की अवधि तय की गई है. वहीं 10 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है.