पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में फिर एक बार दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव देखने को मिला. सरसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान जिला पार्षद पति रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रिंटू के परिजनों का कहना है कि फोन पर किसी व्यक्ति ने रिंटू को घर के कुछ दूर पर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी
मृतक की पत्नी अंगुलिका सिंह इस बार जिला परिषद से नवनिर्वाचित हुई हैं. इसी चुनाव रंजिश के कारण रिंटू सिंह की हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने रिंटू के शव को सड़क पर रखकर सरसी सहरसा एवं पूर्णिया मार्ग को जाम कर रखा है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में अभी तक आवेदन नहीं दिया है.
अपडेट जारी है...