ETV Bharat / state

पूर्णिया: बारिश और महंगाई पर भारी धनतेरस का उत्साह, लोगों ने जमकर की खरीदारी

धनतेरस के दिन सुबह से जारी बेतहासा बारिश लोगों के उत्साह को जरा भी कम नहीं पाई. देर शाम होते ही ज्वेलरी शॉप से लेकर बर्तन के दुकानों तक खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया.

पूर्णिया में धनतेरस
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:40 PM IST

पूर्णिया: जिले में शुक्रवार को देर शाम बारिश छूटते ही धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी. ऐसे में बारिश के कारण लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. बर्तन हो या ज्वेलरी शॉप, हर जगह लोग जमकर खरीदारी करते दिखे.

ज्वेलरी और बर्तन की रही डिमांड
धनतेरस के दिन सुबह से हो रही बेतहाशा बारिश ने लोगों के उत्साह को जरा भी कम नहीं कर पाई. शाम होते ही ज्वेलरी शॉप से लेकर बर्तन की दुकानों तक खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया. ग्राहकों ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में उनको अपना नंबर आने का घंटों इंतजार करना पड़ा. सोने के गहनों के साथ-साथ सोने के बर्तन की भी लोगों के बीच खासी डिमांड रही.

लोगों ने की धनतेरस पर जमकर खरीदारी

किसानों के लिए खास है धनतेरस
धनतेरस के अवसर पर किसानों ने भी जमकर खरीदारी की. ट्रैक्टर की खरीदारी करने पहुंचे एक किसान ने बताया कि यह त्योहार उनके लिए सबसे खास होता है. वे साल भर धनतेरस का इंतजार करते हैं. खेती-बाड़ी के लिए जो कुछ भी खरीदना होता है, वे धनतेरस के दिन ही खरीदते हैं. दूसरी तरफ यह पर्व धान की कटाई के लिए भी खास होता है.

'मंदी का असर बाजार पर नहीं'
ईटीवी भारत ने धनतेरस के मौके पर जिले के व्यपारियों से भी राय जानी. ट्रैक्टर मालिक पंकज नायक ने बताया कि बारिश और मंदी का कोई खास असर बाजार और व्यापार पर नहीं पड़ा है. इस दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है. लिहाजा लोग अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पूर्णिया: जिले में शुक्रवार को देर शाम बारिश छूटते ही धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी. ऐसे में बारिश के कारण लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. बर्तन हो या ज्वेलरी शॉप, हर जगह लोग जमकर खरीदारी करते दिखे.

ज्वेलरी और बर्तन की रही डिमांड
धनतेरस के दिन सुबह से हो रही बेतहाशा बारिश ने लोगों के उत्साह को जरा भी कम नहीं कर पाई. शाम होते ही ज्वेलरी शॉप से लेकर बर्तन की दुकानों तक खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया. ग्राहकों ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में उनको अपना नंबर आने का घंटों इंतजार करना पड़ा. सोने के गहनों के साथ-साथ सोने के बर्तन की भी लोगों के बीच खासी डिमांड रही.

लोगों ने की धनतेरस पर जमकर खरीदारी

किसानों के लिए खास है धनतेरस
धनतेरस के अवसर पर किसानों ने भी जमकर खरीदारी की. ट्रैक्टर की खरीदारी करने पहुंचे एक किसान ने बताया कि यह त्योहार उनके लिए सबसे खास होता है. वे साल भर धनतेरस का इंतजार करते हैं. खेती-बाड़ी के लिए जो कुछ भी खरीदना होता है, वे धनतेरस के दिन ही खरीदते हैं. दूसरी तरफ यह पर्व धान की कटाई के लिए भी खास होता है.

'मंदी का असर बाजार पर नहीं'
ईटीवी भारत ने धनतेरस के मौके पर जिले के व्यपारियों से भी राय जानी. ट्रैक्टर मालिक पंकज नायक ने बताया कि बारिश और मंदी का कोई खास असर बाजार और व्यापार पर नहीं पड़ा है. इस दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है. लिहाजा लोग अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)

घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। लिहाजा धनतेरस पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। देर शाम बारिश छूटते ही धनतेरस की खरीदारी करने बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। इस तरह त्योहार के आगे बारिश और महंगाई दोनों को मुंह की खानी पड़ी है। एक साल से इस मुहर्त का इंतेजार कर रहे कस्टमर्स ने जहां धनतेरस को ले जमकर खरीदारी की। वहीं लेकर सेलर्स कस्टमर्स को डील करने में व्यस्त दिख रहे हैं।
0


Body:ज्वेलरी और सोने के बर्तन की बाजारों में दिख रही डिमांड...

मां लक्ष्मी प्रसन्न रहें और घर में भगवान कुबेर का वास हो। लिहाजा इस दिन आभूषणों की खरीदारी बेहद मंगल माना जाता है। यही वजह रही सुबह से जारी बेतहासा बारिश जैसे ही देर शाम रुकी। लोगों का घरों से ज्वेलरी शॉप तक पहुंचने का सिलसिला तेज हुआ। जिले के सभी ज्वेलरी शॉप में लोगों की खासी भीड़ डटी रही। कस्टमर्स को अपना नंबर आने का घण्टों इंतेजार करना पड़ा। सोने के ज्वेलरी के साथ -साथ सोने के बर्तन की भी लोगों के बीच खासी डिमांड देखी जा रही है। इस बाबत कस्टमर नंदू सिंह बताते हैं कि इस साल उनकी बिटिया की शादी है लिहाजा शादी की शॉपिंग इस शुभ दिन करने पहुंचे थे। बारिश छूटते ही अचानक सभी ज्वेलरी शॉप पर भाड़ी भीड़ जुट गई। जिसके चलते अपनी बारी आने का इनको घण्टों इंतेजार करना पड़ा।



जानें किसानों के लिए क्यों खास है धनतेरस की खरीदारी....

धनतेरस को ले किसानों ने भी आज जमकर खरीदारी की। जॉन डीयर के डीलर लड्डू नायक और ट्रेक्टर की खरीदारी करने पहुंचे
बतातें हैं। कि यह त्योहार किसानों के लिए सबसे खास होता है।
किसान साल भर धनतेरस का इंतेजार करते हैं। खेती-बाड़ी के लिए जो कुछ भी खरीदना होता है वह आज के दिन ही खरीदते हैं। वहीं यह मौसम धान की कटाई के लिए बेहद खास होता है। सो किसान ट्रैक्टर और दूसरे यंत्रों की खरीदारी आज के ही दिन करते हैं। यही वजह है बारिश और कीचड़ के बावजूद बड़ी संख्या में किसान खरीदारी कर रहे हैं। जो शॉपिंग सुबह और दोपहर में नहीं हो सकी लोग देर रात तक करेंगे।


सभी शॉप पर दिख रही कस्टमर्स की भारी भीड़....

वह चाहे मिडिल क्लास हो या हाई क्लास या फिर अति सामान्य परिवार अपनी हैसियत के अनुसार सभी धनतेरस की खरीदारी कर रहे हैं। लोग आज के ही दिन अपने शौक और जरूरत से जरूरत से जुड़े सामान खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह रही कि ऑटोमोबाइल ,पीतल-एल्युमिनियम के बर्तन ,इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ,होम डेकोस ,पटाखे ,लक्ष्मी-गणेश व मिट्टी के दिए कि कुकान, लाइट और इलेक्ट्रिक शॉप यहां तक कि बनिए की दुकान पर भी खरीदारी के लिए कस्टमर्स की होड़ लगी रही। हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी करता नजर आया।


कस्टमर्स के सर चढ़कर बोल रहा इंडियन प्रोडक्ट्स का जादू...

वहीं नीलांबर राज बताते हैं कि चाइनीज प्रोडक्ट के बजाए इस बार बाजारों में भारतीय प्रोडक्ट की खासी डिमांड है। चायनीज प्रोडक्ट के बजाए लोग इंडियन लाइट ,मूर्तियां और होम डेकोरेशन के सामान खरीद रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय प्रोडक्ट ने चायनीज प्रोडक्ट को बाजारों में चारो खाने चित कर दिया है।


बारिश और महंगाई पर भारी मां लक्ष्मी....

वहीं बारिश और महंगाई को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जिले के व्यपारियों की राय जानी। लिहाजा होम डेकोस के मालिक एज
धीरज सिंह के मुताबिक महंगाई और बेतहासा बारिश का कोई खास असर बाजार और व्यपार पर नहीं पड़ा है। इस दिन खरीदारी शुभ माना जाता है। लिहाजा लोग अपनी जरूरत और चॉइस के अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में खरीदारों की रौनक जैसी पिछले साल थी बारिश छूटते ही वैसी ही रौनक बाजारों में लौट आई है। फैशन और मॉडर्न सोसाइटी की ओर बढ़ते लोग पहले से कहीं अधिक डिमांड के साथ खरीदारी कर रहे हैं। रेट मायने नहीं रख रहा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.