पूर्णिया: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 15 मई तक सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान बेहद जरूरी काम के लिए लोगों को छूट दी गई. इसके लिए जिला प्रशासन से ई-पास लेना होता है. लेकिन लोग ई-पास लेने के लिए तरह-तरह के आइडिया अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: मटरगश्ती करने वालों को पुलिस सिखा रही सबक, बीच सड़क करना पड़ा उठक-बैठक
ई-पास के लिए जिला प्रशासन के पास आने वाले एप्लिकेशन में कुछ तो सही होती है. वहीं, बीच-बीच में ऐसी एप्लिकेशन भी आती है, जिसे देखकर प्रशासन के अधिकारी हैरान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: स्कूटी वाली मैडम का हाई वोल्टेज ड्रामा, चालान कटने पर दी धमकी
पिंपल के इलाज के लिए ई-पास की मांग
पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर ऐसे एप्लिकेशन का खुलासा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चेहरे के पिंपल का इलाज के लिए लोग ई-पास मांग रहे हैं. साथ ही डीएम ने तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा है कि भाई तुम्हारे पिंपल का इलाज अभी इंतजार कर सकता है.
-
Maximum applications we receive for issuance of E-Pass during #lockdown are genuine but then we receive these kind of requests as well. Brother, your pimples treatment may wait. #Priorities pic.twitter.com/p9YD40InN4
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maximum applications we receive for issuance of E-Pass during #lockdown are genuine but then we receive these kind of requests as well. Brother, your pimples treatment may wait. #Priorities pic.twitter.com/p9YD40InN4
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 5, 2021Maximum applications we receive for issuance of E-Pass during #lockdown are genuine but then we receive these kind of requests as well. Brother, your pimples treatment may wait. #Priorities pic.twitter.com/p9YD40InN4
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 5, 2021
लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन की अपील
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही राज्य के सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर तत्पर है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, मुख्यालय से आदेश जारी