ETV Bharat / state

लोजपा नेता अनिल उरांव का मिला शव, 30 अप्रैल को हुआ था अपहरण - बड़ी खबर

PURNEA
लोजपा नेता अनिल उरांव
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:14 AM IST

Updated : May 2, 2021, 9:38 AM IST

07:53 May 02

बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा नेता अनिल उरांव का शव मिला है. हाट थाना क्षेत्र के रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास से लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का 30 अप्रैल को अपहरण हुआ था

पूर्णिया: बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा नेता अनिल उरांव का शव मिला है. पिछले दिनों ही लोजपा नेता का अपहरण किया गया था. अपहरण करने वालों ने लोजपा नेता के परिवार से उन्हें छोड़ने के बदले फिरौती में 10 लाख रुपयों की मांग की थी. जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं को नेता के परिवार ने फिरौती का रकम भी दे दी थी. बावजूद इसके अपहरणकर्ताओं ने लोजपा नेता को नहीं छोड़ा और आज उनका शव मिला है. 

ये भी पढ़ेंः  बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति का किया अपहरण

30 अप्रैल को हुआ था अपहरण
हाट थाना क्षेत्र के रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास से लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का अपराधियों ने उस समय अपहरण कर लिया,  जब वह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराकर सकुशल रिहाई कराने की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया था कि ‘अनिल घर से टहलने के लिए निकले थे. जब देर शाम तक घर वापस नहीं आए तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था.’ उन्होंने बताया कि लगातार मोबाइल बंद आने से अनहोनी की आशंका होने लगी. 

कुछ देर बाद घर के नंबर पर फोनकर अनिल के अपहरण की सूचना दी गई और 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. बता दें कि अनिल उरांव कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

07:53 May 02

बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा नेता अनिल उरांव का शव मिला है. हाट थाना क्षेत्र के रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास से लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का 30 अप्रैल को अपहरण हुआ था

पूर्णिया: बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा नेता अनिल उरांव का शव मिला है. पिछले दिनों ही लोजपा नेता का अपहरण किया गया था. अपहरण करने वालों ने लोजपा नेता के परिवार से उन्हें छोड़ने के बदले फिरौती में 10 लाख रुपयों की मांग की थी. जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं को नेता के परिवार ने फिरौती का रकम भी दे दी थी. बावजूद इसके अपहरणकर्ताओं ने लोजपा नेता को नहीं छोड़ा और आज उनका शव मिला है. 

ये भी पढ़ेंः  बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति का किया अपहरण

30 अप्रैल को हुआ था अपहरण
हाट थाना क्षेत्र के रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास से लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का अपराधियों ने उस समय अपहरण कर लिया,  जब वह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराकर सकुशल रिहाई कराने की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया था कि ‘अनिल घर से टहलने के लिए निकले थे. जब देर शाम तक घर वापस नहीं आए तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था.’ उन्होंने बताया कि लगातार मोबाइल बंद आने से अनहोनी की आशंका होने लगी. 

कुछ देर बाद घर के नंबर पर फोनकर अनिल के अपहरण की सूचना दी गई और 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. बता दें कि अनिल उरांव कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.