पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक अर्ध निर्मित मकान में युवक का शव बरामद (Dead Body Of Youth Found In Purnea) किया गया है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. अर्धनिर्मित मकान में मिले शव के आसपास माचिस की जली हुई तिलियां मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मैक पीने से युवक की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
युवक का शव बरामद: दरअसल, यह पूरा मामला जिले के शांति नगर मोहल्ले का है, जहां एक अर्ध निर्मित मकान से एक युवक का शव बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मोहल्लेवासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. शव के पास माचिस की तिलियों की ढेरी से अनुमान यह लगाया जा रहा है कि युवक की मौत स्मैक पीने के दौरान हुई है. लोगों को यह भी अंदेशा है कि स्मैक पीने के दौरान युवक के किसी दोस्त ने किसी बात में अनबन होने पर इस युवक की हत्या कर दी है.
इस बात की जानकारी मिलने पर मृतक युवक की बहन रीता देवी मौके पर पहुंची तो उसने मृतक युवक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga police Station Area) के पंचवटी कॉलोनी निवासी गोविंद के रुप में की है. आसपास के लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही नये बन रहे मकान में युवकों का आना-जाना शुरु हो जाता था. मगर डर से मोहल्लेवासी उनलोगों से कुछ भी नहीं बोलते थे.
मृतक युवक गोविंद की बहन ने बताया कि पिछले 1 माह से वह घर पर नहीं जा रहा था. बीते कल देर शाम छोटे भाई ने उसे फोन कर बताया कि तबीयत खराब है और अस्पताल में इलाज करवा रहा है. जानकारी मिलने के बाद बड़ा भाई गोविंद अस्पताल पहुंचा और दवा के लिए दो सौ रुपये देकर बोला कि जाओ दवा लेकर खाओ तब ठीक हो जाओगे. उसके बाद आज भाई के मौत की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें - गोपालगंज कोर्ट में तैनात सिपाही का नाले में मिला शव, तीन दिनों से था गायब