पूर्णियाः भवानीपुर थाना के राजधाम इलाके में एक सास को अपनी बहू पर हुकूमत चलाना महंगा पड़ा. बहू को अपनी सास की बात इतनी बुरी लगी कि उसने गड़ासे से सास पर हमला कर दिया. फिलहाल सास खतरे से बाहर है.
पूर्णिया सदर थाना के सरदार टोला की रहने वाली किरण की शादी भवानीपुर राजधाम के नरेश के साथ हुई थी. किरण की भवानीपुर में ही आशा में नौकरी हो गई. भवानीपुर में आशा के रूप में कार्यरत किरण देवी को सास की कोई भी बात अच्छी नहीं लगती थी. परिजन का आरोप है कि किरण की किसी से नहीं बनती. वो अपने पति के साथ-साथ बाल बच्चों को भी प्रताड़ित करती है.
ससुराली जमीन पर है बहू की निगाह
परिजनों का ये भी कहना है कि किरण की निगाह ससुराली जमीन पर है और वह उसे अपने नाम करवाना चाहती है. जिसे लेकर वो ससुराल के सभी लोगों पर अपनी दबिश बनाए रखना चाहती है. वो सास की कोई भी बात मानना नहीं चाहती. आज जब घर के सभी सदस्य बाहर थे और बच्चे स्कूल थे, तो सास को अकेला देख किरण ने गड़ासे से सास पर हमला बोल दिया. जिससे ललिता देवी का सिर और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया.
खतरे से बाहर है पीड़िता
परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वो ललिता देवी को सदर अस्पताल लाए. जहां वह इतना सदमे मे हैं कि कुछ भी बोल नहीं पा रहीं हैं. डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. किरण के पति भी अपनी पत्नी पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. परिजन द्वारा स्थानीय थाने में किरण को नामजद बनाया गया है. घटना के बाद से किरण फरार है. पुलिस का कहना है कि किरण की गिरफ्तारी के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.