पूर्णियाः जिले में रूपौली प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाने के लिए महिला से आवेदन लेने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए सभी पंचायतों को जानकारी दे दी गई है. राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय रूपौली में चार काउंटर बनाए गए हैं. सोमवार को राशन कार्ड के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंची.
महिलाओं के काउंटर पर अधिक भीड़
जानकारी के अनुसार, नए राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में संशोधन, जैसे- नाम में संशोधन, नाम जोड़ना-हटाना और राशन कार्ड का प्रत्यर्पण रद्दीकरण के लिए आवेदक से आवश्यक कागजात के साथ आवेदन लिया जा रहा है. इसे लेकर आवेदकों की भीड़ बढ़ने लगी है. नए राशन कार्ड बनवाने को लेकर सबसे अधिक भीड़ महिलाओं के आवेदन काउंटर पर देखने को मिली.
जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक
नए राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड में सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. रुपौली प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में नए राशन कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया गया है. इस सेवा से अब तक वंचित रहे परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.