पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारी (Criminals shot CSP operator in Purnea) है. बायसी थाना क्षेत्र के चुनिया पुल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक शख्स को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी घटना में खुश्की बाग बाइक की डिक्की से पैसे निकालकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान ट्रैक्टर चालक को मारी गोली, स्थिति गंभीर
सीएसपी संचालक को गोली मारी: पहली घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के चुनिया पुल के पास की है. जहां सीएसपी संचालक पर अपराधियों ने गोली चलाकर एक लाख रुपए लूटकर बंगाल की ओर हुए फरार हो गए. बताया जाता है कि बायसी थाना के शादीपुर बूतहा निवासी सनोवर आलम जो सीएसपी संचालक है. बैंक से 1 लाख 73 हजार रुपए लेकर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह बायसी थाना क्षेत्र के चुनिया पुल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रोका और रुपए मांगने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि गोली पेट को छूती हुई निकल गई.
बाइक की डिक्की में 93 हजार गायब: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खुश्की बाग के पास की है. जहां पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र के मधुबनी किराना दुकानदार निवासी राजकुमार किराना का सामान खरीदने के लिए बाइक की डिक्की में 93 हजार रुपए रखकर गुलाब बाग मंडी सामान खरीदने जा रहे थे. खुश्की बाग के पास बाइक को लगाकर पान की दुकान की ओर गए. तब तक अपराधियों ने उनकी डिक्की से रुपए उड़ा ले गए. अभी तक दोनों मामलों में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP