पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के बायसी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग की डर से कुछ अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसमें एक गार्ड जख्मी हो गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तीन बदमाश शराब लेकर बंगाल से पूर्णिया आ रहा था. तभी चेकपोस्ट पर लगे वाहन चेकिंग के दौरान उसकी पुलिस से नोक-झोंक हो गई. जिसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और भाग निकला. इस घटना में एक पुलिस जवान घायल हो गया है. पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने कबूली गुनाह
गिरफ्तार आरोपी शाहनवाज ने बताया कि वह शराब लेकर पूर्णिया आ रहा था. शराब के पकड़े जाने के डर से उसने हवा में फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन फायरिंग में एक पुलिस का जवान घायल हो गया. पकड़े जाने के डर से वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
आरोपी से बरामद हुए सामान
इस मामले में डीएसपी मनोज राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब का बराबर धंधा करता था. पुलिस को रुपये देकर ये लोग आसानी से चेकपोस्ट पार कर जाते थे. लेकिन, इस बार बदमाशों का मंसूबा कामयाब नहीं हुआ. इस घटना में तीन आरोपी शामिल हैं. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी अपराधियों की तालाश जारी है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से इस्तेमाल किया हुआ पिस्टल, 65 हजार रुपये और एक बाइक भी बरामद हुए है.