ETV Bharat / state

रंगदारी देने लिए 2 दिन का दिया था समय, टाइम पूरा होते ही घर में घुसकर व्यवसायी को मारी गोली - घर में घुसकर व्यवसायी को मारी गोली

पूर्णिया में रंगदारी नहीं देने पर एक बेखौफ अपराधी ने व्यवसायी को गोली (Criminal Shot Businessman In Purnea) मार दी. जिससे कारोबारी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला....

घर में घुसकर व्यवसायी को मारी गोली
घर में घुसकर व्यवसायी को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 10:40 AM IST

पूर्णियाः बिहार में रंगदारी हत्या और लूट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिसे जब चाहा गोलियों का निशाना बना दिया. बिहार के पूर्णिया में एक सब्जी व्यवसायी से अपराधियों ने 2 दिन पूर्व 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग (Extortion Demand From Businessman In Purnea) करते हुए दो दिन का समय दिया था, साथ ही नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की बात भी कही थी. इस धमकी का असर व्यवसायी पर नहीं हुआ और उन्होंने अपराधियों की मांग पूरी नहीं की. जिसके बाद सोमवार को समय पूरा होते ही बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घर में घुसकर गोली मारी दी. मामला सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग मिलनपाडा (Khushkibagh Milanpada)इलाके का है.

ये भी पढ़ें- गयाः दबंगों ने रंगदारी के लिए घर में घुसकर की मारपीट, कई कीमती सामान लेकर हुए फरार

5 लाख रंगदारी की थी मांगः बताया जाता है कि मिलनपाडा के रहने वाले सब्जी कारोबारी शंकर भगत के बेटा स्वर्णदीप भगत उर्फ गुड्डू मिलनपाडा स्थित छठ घाट के पास सोमवार को घर बनवा रहा था. तभी मिलनपाडा के रहने वाले शातिर अपराधी बिमल सिंह वहां पहुंचा और गुड्डू से 5 लाख रंगदारी की रकम मांगने लगा. जब गुड्डू ने रंगदारी देने से इंकार किया तो अपराधी ने उसके छाती पर देसी कट्टा सटा दिया. गोली चलने से पहले ही गुड्डू ने कट्टा पकड़ लिया और गोली गुड्डू के हथेली में लगकर आरपार हो गई. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.

ये भी पढ़ेंः RJD विधायक के बेटे से 5 लाख की रंगदारी की मांग, आरोपी गिरफ्तार

व्यवसायी को 2 दिन का दिया था समयः घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधी बिमल सिंह की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिमल सिंह को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जख्मी गुड्डू ने बताया कि बिमल सिंह कुछ दिनों से रंगदारी के 5 लाख रुपये मांग रहा था. रकम देने के लिए उसने 2 दिन का समय दिया था. जब रुपये नहीं दिए गए तो वो उसे जान से मारने पहुंच गया.

शातिर अपराधी है बिमल सिंहः बताया जा रहा है कि बिमल सिंह शातिर अपराधी है. उसके उपर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक रंगदारी, लूट व आर्मस एक्ट के मामले दर्ज हैं. वह हथियार का भी सप्लाई करता है. इतना ही नहीं इससे पूर्व वो बम बनाने के क्रम में अपने दाहिना हाथ और बाएं हाथ का अंगूठा गंवा चुका है. कई बार वह जेल भी जा चुका है. 15 दिन पूर्व ही शराब बेचने के मामले में जेल से बाहर आया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पूर्णियाः बिहार में रंगदारी हत्या और लूट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिसे जब चाहा गोलियों का निशाना बना दिया. बिहार के पूर्णिया में एक सब्जी व्यवसायी से अपराधियों ने 2 दिन पूर्व 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग (Extortion Demand From Businessman In Purnea) करते हुए दो दिन का समय दिया था, साथ ही नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की बात भी कही थी. इस धमकी का असर व्यवसायी पर नहीं हुआ और उन्होंने अपराधियों की मांग पूरी नहीं की. जिसके बाद सोमवार को समय पूरा होते ही बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घर में घुसकर गोली मारी दी. मामला सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग मिलनपाडा (Khushkibagh Milanpada)इलाके का है.

ये भी पढ़ें- गयाः दबंगों ने रंगदारी के लिए घर में घुसकर की मारपीट, कई कीमती सामान लेकर हुए फरार

5 लाख रंगदारी की थी मांगः बताया जाता है कि मिलनपाडा के रहने वाले सब्जी कारोबारी शंकर भगत के बेटा स्वर्णदीप भगत उर्फ गुड्डू मिलनपाडा स्थित छठ घाट के पास सोमवार को घर बनवा रहा था. तभी मिलनपाडा के रहने वाले शातिर अपराधी बिमल सिंह वहां पहुंचा और गुड्डू से 5 लाख रंगदारी की रकम मांगने लगा. जब गुड्डू ने रंगदारी देने से इंकार किया तो अपराधी ने उसके छाती पर देसी कट्टा सटा दिया. गोली चलने से पहले ही गुड्डू ने कट्टा पकड़ लिया और गोली गुड्डू के हथेली में लगकर आरपार हो गई. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.

ये भी पढ़ेंः RJD विधायक के बेटे से 5 लाख की रंगदारी की मांग, आरोपी गिरफ्तार

व्यवसायी को 2 दिन का दिया था समयः घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधी बिमल सिंह की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिमल सिंह को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जख्मी गुड्डू ने बताया कि बिमल सिंह कुछ दिनों से रंगदारी के 5 लाख रुपये मांग रहा था. रकम देने के लिए उसने 2 दिन का समय दिया था. जब रुपये नहीं दिए गए तो वो उसे जान से मारने पहुंच गया.

शातिर अपराधी है बिमल सिंहः बताया जा रहा है कि बिमल सिंह शातिर अपराधी है. उसके उपर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक रंगदारी, लूट व आर्मस एक्ट के मामले दर्ज हैं. वह हथियार का भी सप्लाई करता है. इतना ही नहीं इससे पूर्व वो बम बनाने के क्रम में अपने दाहिना हाथ और बाएं हाथ का अंगूठा गंवा चुका है. कई बार वह जेल भी जा चुका है. 15 दिन पूर्व ही शराब बेचने के मामले में जेल से बाहर आया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 26, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.