पूर्णिया: जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधी ने एक व्यवसायी से एक लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार शातिर ने खुद को सिविल ड्रेस में पुलिस वाला बताकर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है. इस घटना से पुलिस विभाग के अधिकारी अचंभित हैं.
बाइक सवार अपराधियों ने सरेराह के़हाट थाने से चंद कदमों की दूरी पर विश्वनाथ भगत से एक लाख कैश और मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी मझूआ के रहने वाले हैं. पीड़ित व्यवसायी विश्वनाथ भगत ने बताया कि वे खरीदारी के लिए गुलाबबाग मंडी जा रहे थे. तभी अचानक एक बाइक सवार शातिर उनके ठीक आगे आ धमका. खुद को सिविल ड्रेस में पुलिसवाला बताकर कई सवाल किए. इसके बाद बाइक पर बैठ थाने पर चलने को कहा.
थाने से पहले उड़ा ले गए कैश से भरा बैग
शातिर लुटेरे की पुलिसिया धौंस से डरकर व्यापारी उसके झांसे में आ गया. जिसके बाद बाइक पर सवार होकर के़हाट थाने के लिए रवाना हुए. हालांकि, थाने से चंद कदम पहले शातिर पीड़ित को उतारते हुए कैश से भरा झोला और मोबाइल पर झपट्टा मार फरार हो गया. पीड़ित व्यवसाई ने घटना के ठीक बाद के़हाट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारी के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है.