पूर्णिया: जमीन के लिए पड़ोसी कई तरह के हथकंडे अपना रहा है. कहता है तुम्हारे बेटा को मार दिए, अब मुर्गी मारेंगे क्या करोगी. यह कहना है डगरुआ थाना क्षेत्र की बछर दोह गांव की रहने वाली एक महिला का. महिला ने बताया कि जमीन हथियाने के लिए पड़ोसी तंग करता है. अब तक 24 मुर्गियों की हत्या कर चुकी है.
पूर्णिया में जमीन विवाद में मुर्गियों की हत्या: महिला ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनकी बेटे की भी पीट- पीटकर हत्या गांव के ही रहने वाले पड़ोसी मोहम्मद नुमान और उनके बेटे ने की थी. हत्या के बाद शिकायत डबरा थाना क्षेत्र में की थी और हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मगर दस साल बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
"अपने बाबूजी की जमीन पर हम बैठे हुए हैं. हमें जमीन से भगाने में लगा है. पहले मेरे लड़के को मार दिया. कोर्ट में केस चल रहा है. बोलता है तुम्हारे बेटे को मार दिये अब मुर्गी को मार रहे हैं, क्या करोगी. मुर्गी से मेरा घर चलता है."- पीड़ित महिला
10 साल पहले बेटे की हत्या: पीड़ित ने बताया कि बेटे की हत्या के बाद कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन पैसों के अभाव में कुछ नहीं कर पा रही हूं. पति बीमार रहते हैं और जीवनयापन का साधन मुर्गी पालन है. महिला अंधे और चिकन बेचकर अपना घर किसी तरह से चलाती है.लेकिन पड़ोसी विवाद में मुर्गियों की हत्या कर रहा है. इससे पहले भी उसने बकरी और मुर्गी को मार डाला था.
थानेदार ने नहीं सुनी फरियाद: अभी तक 24 मुर्गियों और 2 बकरियों को मार देने का आरोप महिला ने पड़ोसी पर लगाया है. महिला का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने थाना पहुंची तो थानेदार ने उसे बिना मामला दर्ज किये ही भगा दिया. इसके बाद वह मरी हुई मुर्गी को झोला में लेकर गुहार लगाने के लिए पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद के पास पहुंची.