ETV Bharat / state

Purnea News: शराब के नशे में पत्नी की हत्या, साग बनाने को लेकर पति से हुआ था विवाद

बिहार के पूर्णिया में घरेलु विवाद में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार दोनों में साग बनाने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 12:51 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्या का मामला (woman murder in purnea) सामने आया है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोगा करियात गांव के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है. सनकी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. मृतिका की पहचान 22 वर्षीय रुचि देवी के रूप में हुई है. आरोपी पति का नाम रविंद्न ऋषि है. स्थानीय थाने की पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस


खाना बनाने को लेकर विवादः घटना के बारे में आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि 25 वर्षीय रविद्न ऋषि ने अपनी पत्नी 22 वर्षीय रुचि देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सुबह पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ था. उस समय रविंद्र ऋषि पूरी तरह शराब के नशे में था और वह अपने घर में ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

आरोपी पति गिरफ्तारः महिला की हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. मृतका के परिजन मोहन लाल राय ने बताया कि मेरी बेटी को मेरा दामाद ही गला दबाकर मार दिया है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई है कि मेरा दामाद शराब के नशे में धुत था. मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी रविद्र को गिरफ्तार कर ली है. ग्रामीणों एवं मृतिका के परिजन के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

"मेरा दामाद ही मेरी बेटी की हत्या की है. ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना दी गई थी. दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है. मेरी बेटी मायके में थी तो वहीं से झगड़ा कर उसे लाया था. हमलोग पहुंचे हैं, तब तक मौत चुकी थी." -मोहन लाल, मृतिका के पिता

मैने नहीं माराः आरोपी पति ने घटना के बारे में बताया कि उन दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर से बाहर चला गया था. कुछ देर के बाद वापस आया तो उसकी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी. मैने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है. इधर, पुलिस आरोपी पति से पूछताछ के बाद कार्रवाई कर रही है.

"खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मैं घर से बाहर चला गया था. काफी देर बाद जब घर पहुंचा तो मेरी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर लटकी थी. मैने देखा तो साड़ी को काटकर उसे ऊपर से नीचे उतारा, तब तक मौत चुकी थी. मैने अपनी पत्नी को नहीं मारा है." -रविंन ऋषि, आरोपी पति

"इस घटना की सूचना मिली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों एवं मृतिका के परिजन के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -संतोष कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में महिला की हत्या का मामला (woman murder in purnea) सामने आया है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोगा करियात गांव के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है. सनकी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. मृतिका की पहचान 22 वर्षीय रुचि देवी के रूप में हुई है. आरोपी पति का नाम रविंद्न ऋषि है. स्थानीय थाने की पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस


खाना बनाने को लेकर विवादः घटना के बारे में आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि 25 वर्षीय रविद्न ऋषि ने अपनी पत्नी 22 वर्षीय रुचि देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सुबह पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ था. उस समय रविंद्र ऋषि पूरी तरह शराब के नशे में था और वह अपने घर में ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

आरोपी पति गिरफ्तारः महिला की हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. मृतका के परिजन मोहन लाल राय ने बताया कि मेरी बेटी को मेरा दामाद ही गला दबाकर मार दिया है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई है कि मेरा दामाद शराब के नशे में धुत था. मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी रविद्र को गिरफ्तार कर ली है. ग्रामीणों एवं मृतिका के परिजन के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

"मेरा दामाद ही मेरी बेटी की हत्या की है. ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना दी गई थी. दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है. मेरी बेटी मायके में थी तो वहीं से झगड़ा कर उसे लाया था. हमलोग पहुंचे हैं, तब तक मौत चुकी थी." -मोहन लाल, मृतिका के पिता

मैने नहीं माराः आरोपी पति ने घटना के बारे में बताया कि उन दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर से बाहर चला गया था. कुछ देर के बाद वापस आया तो उसकी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी. मैने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है. इधर, पुलिस आरोपी पति से पूछताछ के बाद कार्रवाई कर रही है.

"खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मैं घर से बाहर चला गया था. काफी देर बाद जब घर पहुंचा तो मेरी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर लटकी थी. मैने देखा तो साड़ी को काटकर उसे ऊपर से नीचे उतारा, तब तक मौत चुकी थी. मैने अपनी पत्नी को नहीं मारा है." -रविंन ऋषि, आरोपी पति

"इस घटना की सूचना मिली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों एवं मृतिका के परिजन के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -संतोष कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.