पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अवैध वसूली को लेकर मद्य निषेध विभाग के एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. तमिलनाडु के ट्रक चालक द्वारा शिकायत किए जाने पर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप है.
ये भी पढ़ें- मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये
पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप: जिले के बायसी थाना क्षेत्र स्थित दालकोला चेकपोस्ट पर एक ट्रक ड्राइवर सह मालिक से मद्य निषेध विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर, एक सैफ के जवान और एक एएसआई को अवैध वसूली करने के मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है. ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर आरक्षी अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर के बातों में सत्यता पाते हुए ये कार्रवाई की गई.
वसूली मामले में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार: पुलिस के जवानों पर तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर से जबरन अवैध वसूली और मारपीट करने का आरोप है. ट्रक ड्राइवर के द्वारा वीडियो बनाकर पूर्णिया के आरक्षी अध्यक्षी से न्याय की गुहार लगाई गई थी. पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बायसी के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया था. इस मामले में मद्य निषेध के एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को एसपी ने दोषी पाया है.
विभागीय जांच में आरोपों की हुई पुष्टि: विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दोषी अफसर और जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दरअसल मामला तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर सह मालिक से जुड़ा हुआ है. वो अपनी ट्रक पर रबड़ लोड कर अगरतला से हैदराबाद की ओर जा रहा था. जैसे ही बंगाल और पूर्णिया के दालकोला चेकपोस्ट पर पहुंचा.
तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर से वसूली का आरोप: पुलिस कर्मियों के द्वारा जबरदस्ती अवैध रूप से रुपए मांगा गया. नहीं देने पर शराब पीने की बात के आरोप में हाजत में बंद करने की बात कही गई. रुपए देने से ट्रक ड्राइवर ने साफ मना कर दिया. जिससे बौखलाए मद्य निषेध के एएसआई और ड्यूटी पर तैनात जवानों व कर्मी ने उसके साथ मारपीट की. ट्रक ड्राइवर से 1500 रुपए नगद छीन लिए.
एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई: ट्रक ड्राइव ने घटना का एक वीडियो बनाकर पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बायसी डीएसपी आदित्य कुमार को जांच करने का आदेश दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की और वहां लगे CCTV को खंगाला. जिसमें ट्रक ड्राइवर के आरोप सही पाए गए.
वसूली गए 1500 रुपये बरामद: मद्य निषेध विभाग के एएसआई अशोक कुमार के पास से ट्रक ड्राइवर से वसूले गए 1500 रुपये बरामद किए गए. जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पर इस तरह की कार्रवाई को भ्रष्टाचार से निपटने में काफी कारगर माना जा रहा है.