ETV Bharat / state

Purnea News: प्रसूता की मौत के बाद भवानीपुर PHC में बवाल, परिजनों ने डॉक्टर को बुरी तरह पीटा - डॉक्टर की पिटाई

पूर्णिया का भवानीपुर रेफरल अस्पताल परिसर उस समय रण क्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक प्रसूता की मौत हो गई. मृतिका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में उपस्थित डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. परिजन का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से प्रसूता की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल परिसर में पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:16 AM IST

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर पीएचसी में प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई भी कर डाली. सुबह में डिलीवरी के लिए महिला को पूर्णिया के भवानीपुर रेफरल अस्पताल में लाया गया था. डिलीवरी के बाद प्रसूता को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा: प्रसूता की मौत के बाद परिजन पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिए. सुबह में जो डॉक्टर उपस्थित थे. उनकी ड्यूटी समाप्त हो गई थी. उसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मृतिका के परिजन और स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए. सभी ने डॉक्टर को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. स्थानीय थाने की पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

मृतिका के परिजनों ने की डॉक्टर की पिटाई: घायल डॉक्टर डॉ आरएन सिन्हा के सिर में काफी चोटें आई है. उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे और चैंबर से बाहर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आक्रोशित भीड़ पुलिस के रोकने के बावजूद डॉक्टर की पिटाई करते दिख रहे हैं.

एक कंपाउंडर की भी हुई पिटाई: प्रसूता अंशु देवी की मौत के बाद परिजनों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. एक कंपाउंडर की भी जमकर पिटाई की गई. घटना के बाद धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार समेत कई थाने की पुलिस भवानीपुर पीएचसी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान पीएचसी के सभी डॉक्टर और नर्स फरार हो गए.

"सुबह में किसी दूसरे डॉक्टर ने मरीज का डिलीवरी करवाया था. मरीज की हालत बिगड़ने पर और ज्यादा बिल्डिंग होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया था. इसके बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई."- डॉ आरएन सिन्हा, चिकित्सक

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर पीएचसी में प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई भी कर डाली. सुबह में डिलीवरी के लिए महिला को पूर्णिया के भवानीपुर रेफरल अस्पताल में लाया गया था. डिलीवरी के बाद प्रसूता को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा: प्रसूता की मौत के बाद परिजन पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिए. सुबह में जो डॉक्टर उपस्थित थे. उनकी ड्यूटी समाप्त हो गई थी. उसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मृतिका के परिजन और स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए. सभी ने डॉक्टर को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. स्थानीय थाने की पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

मृतिका के परिजनों ने की डॉक्टर की पिटाई: घायल डॉक्टर डॉ आरएन सिन्हा के सिर में काफी चोटें आई है. उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे और चैंबर से बाहर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आक्रोशित भीड़ पुलिस के रोकने के बावजूद डॉक्टर की पिटाई करते दिख रहे हैं.

एक कंपाउंडर की भी हुई पिटाई: प्रसूता अंशु देवी की मौत के बाद परिजनों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. एक कंपाउंडर की भी जमकर पिटाई की गई. घटना के बाद धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार समेत कई थाने की पुलिस भवानीपुर पीएचसी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान पीएचसी के सभी डॉक्टर और नर्स फरार हो गए.

"सुबह में किसी दूसरे डॉक्टर ने मरीज का डिलीवरी करवाया था. मरीज की हालत बिगड़ने पर और ज्यादा बिल्डिंग होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया था. इसके बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई."- डॉ आरएन सिन्हा, चिकित्सक

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.