पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सहायक थाना क्षेत्र के झंडा चौक की रहने वाली खुशबू अपनी शादी के कुछ दिनों पहले घर से लापता हो गई. 12 जून को खुशबू की शादी होने वाली थी, वो घर से मार्केटिंग करने के लिए निकली थी. उसके बाद खुशबू की मां ने स्थानीय थाने और पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी लेकिन 12 जून को वो अचानक अपने मांग में सिंदूर भरे स्थानीय थाने पहुंच गई और प्रेम प्रसंग में शादी करने की बात बताई. उसने बताया कि 2018 में ही उसने राहुल से शादी कर ली थी, राहुल यादव अभी जेल में बंद है.
ये भी पढ़ेंः Purnea News: 12 जून को आने वाली थी बारात, उससे पहले प्रेमी संग दुल्हन फरार!
2018 में ही हो गई थी शादीः लड़की का कहना है कि 2018 में ही उसने राहुल से शादी कर ली थी, मगर इस बात की जानकारी अपने परिजन को नहीं दी थी. सिर्फ अपनी मां से राहुल से प्रेम की बात बताई थी जिस पर मां ने विरोध किया था. जब खुशबू की शादी उसके परिजनों के द्वारा ठीक कर दी गई तो वो अपने प्रेमी राहुल के लिए घर से भाग गई. राहुल अभी पूर्णिया के सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद है. खुशबू घर से भाग कर राहुल के परिवार वालों के पास पहुंची और उसकी बहन से बातचीत कर सारी बात बताई कि उसकी मां के द्वारा शादी तय कर दी गई है.
"राहुल के साथ 2018 में ही शादी किए थे. घर वालों को शादी की बात नहीं बताए थे, अभी वो जेल में बंद है. सोचे थे जब निकलेगा तब बताएंगे. मां से बोले थे हम शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन ये लोग नहीं सुने, राहुल भी मां से बात किया था. लेकिन मां नहीं तैयार हुई, कास्ट के कारण मेरे घर वाले तैयार नहीं थे"- खुशबू कुमारी, नव विवाहिता
राहुल के परिवार पर मां का आरोपः वहीं, खुशबू की मां का कहना है कि राहुल के पूरे परिवार को इस बात का पता है कि राहुल और खुशबू एक दूसरे से प्रेम करते हैं. खुशबू बालिग है. वो 2018 में शादी नहीं की है, झूठ बोल रही है. इसमें सब लोग राहुल के परिवार वाले भी मिले हुए हैं. मेरी बेटी को बहका के शादी कर लिया है. जेल में बंद है तो उसका फोन कैसे आता है. उसके घर पर गए तो उन लोग हमको धमकाने लगा. तब हम एसपी साहब के पास गुहार लगाएं लड़की को खोजने के लिए. ये सब सिखाया हुआ बोल रही है. आज 12 जून को शादी तय था उसका आज ही लौटी है.
"एक दम झूठ बोल रही है. सब सिखाया गया है. 2018 में शादी नहीं की है. उसका आज 12 जून को शादी ठीक किए थे. 5 तारीख को गायब हो गई. जब राहुल के घर पर गए तो उसका बाप और भाई बोला पुलिस को हम पॉकेट में रखते हैं, तुम्हारा हिम्मत कैसे हुआ यहां आने का. ये सब वही लोग मेरी बेटी को सिखाया है. सब झूठ बोल रही है."- मीरा देवी, लड़की की मां