पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से से दिल दहला देने वाली वारदात का मामला सामने आया है. आज हरतालिका तीज व्रत है. देशभर की महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत कर रही हैं. वहीं पति को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसकी हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष मौके से फरार है. मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दिल को झकझोर देने वाली यह वारदात पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के शांति नगर लालगंज गांव की है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में दहेज एवं अवैध संबंध के लिए महिला की हत्या, ससुराल वालों ने खुदकुशी का रूप दिया
पूर्णिया में दहेज के लिए महिला की हत्या: मृतका की पहचान 21 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है. वह भागलपुर के साधोपुर की रहने वाली है. मनीषा की शादी पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के शांति नगर लालगंज में कृष्ण मंडल के साथ जुलाई 2021 में हुई थी. मनीषा के पिता माधो मंडल ने मनीषा के पति कृष्णा मंडल और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया. मृतका के पिता ने बताया कि मनीषा के पति कृष्णा मंडल बराबर दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया करता था. इससे महिला भी परेशान हो गई थी.
ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार: मृतका के पिता ने बताया कि दामाद के इस रवैये से परेशान होकर परिवार वालों के साथ-साथ समाज में पंचायती भी की गई थी. पंचायत के बाद कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा. मगर आज तीज व्रत के दिन महिला अपने पति की दीर्घायु के लिए तीज पर्व करने की तैयारी कर रही थी. तभी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को गायब करने की फिराक में था. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"मृतका के परिजन के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस परिवार वालों के साथ पूछताछ कर जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. फिलहाल सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं."-महादेव कामत, रुपौली, थानाप्रभारी