पूर्णियाः बिहार के अररिया में जमीन विवाद में फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स अस्पताल लाया गया है. घटना अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Siwan News: बड़हरिया बाजार में फायरिंग के विरोध में व्यवसायियों का सड़क जाम, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
जमीन विवाद में हत्याः मृतक की पहचान अररिया के रघुनाथपुर उत्तर निवासी मोजीलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र चंद्र मोहन यादव और अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र माधव कुमार के रूप में की गई. घायलों में विकास यादव, अशोक यादव और बजरंगी यादव है. घटना के बारे में घायल विकास यादव ने बताया कि एक एकड़ जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद पिछले कई वर्षों से चल रहा था.
दो की घटनास्थल पर मौतः एक साल पूर्व ही पंचायत स्तर पर बैठक कर विवाद को सुलझा लिया गया था. रविवार की सुबह में खेत में पानी पटाकर धान रोपनी के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयार कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी प्रमेश्वरी यादव और अरुण यादव सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधी आए और बिना पूछे फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
3 लोग गिरफ्तारः गोली से जख्मी तीन को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक की स्थिति नाजुक देखते हैं. डॉक्टरों के रेफर होने के बाद उसे पूर्णिया लाया गया है. घटना की जानकारी के बाद भरगामा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल पक्ष के लिखित बयान पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
"कई वर्षों से पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. रविवार को खेत में पानी पटाकर धान रोपाई की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी अपने कुछ साथियों के साथ आकर खेत में फायरिंग करने लगा. इस घटना में चंद्र मोहन यादव और माधव कुमार की मौत हो गई है. हम तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है." -विकास, जख्मी