पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पूर्णिया के आमौर थानाक्षेत्र के सिरोटोल गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर अपराधियों ने किसान की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Crime in Purnea: बेखौफ अपराधियों ने किसान को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर की हत्या
पूर्णिया में जमीन विवाद में किसान की हत्या: मृतक किसान की पहचान जनार्दन मंडल के रूप में की गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे रंजीत मंडल ने बताया कि घर वाले खाना कर सभी लोग सोने चले गए. सुबह मां उन्हें उठाने गई तो देखा कि गला धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. शव देखते ही मां चिल्लाते हुए आवाज लगाई. मां की आवाज सुनकर सभी लोग दौड़ते हुए मचान के पास पहुंचे तो देखा पिता की किसी ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है.
"मेरे पिता जी घर में सो रहे थे. सुबह देखा कि उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई. पुलिस की छापेमारी से पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये." -रंजीत मंडल, बेटा
पुलिस जांच में जुटी: घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजन के लिखित दिए गए बयान के बाद आरोपी के घर छापेमारी की. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है. बताया जाता है कि जनार्दन मंडल का जमीन का विवाद गांव के 2 लोगों से चल रहा था. परिजन का कहना है कि उन्हीं लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.