पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुख्यात बिट्टू सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार (Criminal Arrested By Purnia Police) किया है. बिट्टू सिंह के घर से पुलिस ने दो पिस्टल, 315 की 24 गोलियां, एक राइफल, AK47 की 10 गोली भी बरामद की है. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. कई अपराधी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आए थे.
पढ़ें-पूर्णिया: पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ, अवैध हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया से कुख्यात बिट्टू सिंह समेत 8 गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के द्वारा अररिया, जोगणिया फ्रिज गंज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश की जा रही थी. खासकर किसी ज्वेलरी दुकानदार के साथ बड़ी घटना को ये अंजाम देने वाले थे. वहीं पकड़े गए अनिकेत सिंह का कहना है कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. इसके पूर्व भी एके-47 मामले में बिट्टू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनका कहना है कि पुलिस ने जो भी आर्म्स मीडिया के सामने पेश किया है वह उनके घर से बरामद नहीं हुआ है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करते हुए अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के घर से दो पिस्टल, 315 की 24 गोलियां, एक राइफल, AK47 की 10 गोली बरामद की गई है. साथ ही 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है." - पुष्कर कुमार, डीएसपी
पत्नी ने आरोपों को बताया झूठा : वहीं इस मामले में अनिकेत सिंह की पत्नी का कहना है कि चुनाव आने वाला है. उसी राजनीति के तहत उसके पति पर झूठा आरोप लगाते हुए जेल भेजा जा रहा है. जब इस मामले में पुलिस से उनकी पत्नी ने बातचीत कि तो पुलिस का कहना था कि ऊपर से दबाव है. इसके पूर्व भी अनिकेत को जब पुलिस ने एके-47 मामले में गिरफ्तार किया था तो बिट्टू सिंह के परिजन का आरोप था कि उनके देवर और उनके रिश्तेदार की हत्या की गई थी. उसके बावजूद भी उन्हें गलत आरोप लगाकर जेल भेजा गया था.
"मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस ने जो भी हथिया मीडिया के सामने पेश किए हैं, वह मेरे घर से बरामद नहीं हुआ है."-अनिकेत सिंह, गिरफ्तार अभियुक्त
''राजनीति की वजह से मेरे पति पर झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर ऊपर से दबाव है यह बात खुलकर सामने नहीं आ रही है. इसके पूर्व भी अनिकेत को पुलिस ने एके-47 मामले में झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार किया था." - सर्वप्रिया सिंह, अनिकेत की पत्नी