पूर्णिया : बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर हर जिले में मेला का ओयजन किया गया था. ऐसे में पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से लोहार नाम का एक व्यक्ति दुर्गा पूजा देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन मंगलवार देर रात तक वापस नहीं आया. ऐसे में देर रात तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिव वह नहीं मिला. वहीं, गुरुवार को नदी किनारे लोहार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोहार के परिजन का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Begusarai Crime: रात को दोस्त के साथ मेला देखने गया था युवक, पानी से भरे गड्ढे में मिला शव
दो दिन से था लापता: वहीं, मृतक की बहन अनीता देवी का कहना है कि उनके भाई लोहार दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए घर से निकले थे. जब वह वापस घर नहीं लौटे तो इस बात की चिंता होने लगी. हम लोगों ने पहल तो काफी खोजबीन की. मगर उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद स्थानीय थाने में जाकर उनके लापता होने की जानकारी दी. इसी बीच आज उनका शव नदी किनारे मिला. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखने को मिल रहे हैं. बहन का कहना है कि उनके भाई की किसी ने हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया है.
पुलिस जांच के बाद साफ होगा मामला: वहीं, इस घटना को किसने अंजाम दिया, क्या वजह थी, किसी से पुरानी दुश्मनी थी या फिर जमीनी से जुड़ा कोई विवाद था. यह बात पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मगर भगवान लोहार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.
"मेरा भाई दशहरा मेला घूमने की बात कहकर घर से निकला था. दो दिन से लापता था. हमने काफी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. गुरुवार को नद किनारे उसका शव मिला है. हमे उसकी हत्या होने की आशंका लग रही है." - अनिता देवी, मृतक की बहन.
शरीर पर कई जगह चोट के निशान: इस बाबत बनमनखी थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का लग रहा है. लग रहा है कि दोस्तों के साथ शराब पार्टी की गई होगी. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया होगा. शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चल पाएगा. ज्यादातर इस तरह के मामले के पीछे जमीन विवाद या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा कोई मामला सामने आता है.