पूर्णिया: महादलित मुखिया से 10 लाख रुपये की रंगादारी मांगे जाने से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है. अब इस मामले से जुड़े आवेदन कर्ता पुष्कर मिश्रा ने चिकनी डुमरिया के पूर्व मुखिया अजित मिश्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को समूचे मामले से जुड़ी शिकायत लेकर वे जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने चिकनी डुमरिया का काला चिट्ठा नामक फाइल में मौजूद भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य का हवाला देते हुए आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपा.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया: अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख, बाल-बाल बचे गृह स्वामी
पूर्व मुखिया पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप
इस बाबत आवेदनकर्ता पुष्कर मिश्रा ने बताया कि समूचा मामला धमदाहा अनुमंडल के सरसी थाना के चिकनी डुमरिया से जुड़ा है. जहां वर्तमान मुखिया नाम मात्र का मुखिया है, वास्तविक जिम्मेदारी पूर्व मुखिया अजित झा संभाल रहा है. पिछले पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति जनजाति पंचायत घोषित होने के बाद पूर्व मुखिया अजित झा ने इस श्रेणी से आने वाले घर के सेवक को मुखिया पद के लिए खड़ा किया था. जिसके जीत के बाद भी वास्तविक तौर पर पूर्व की भांति वह इस जिम्मेदारी को चला रहा है.
सात निश्चय में धांधली से जुड़े हैं मामले
वहीं, आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया कि इसकी आड़ में पूर्व मुखिया अजित झा सात निश्चय से जुड़े योजनाओं में पूरी धांधली करता रहा. सड़क निर्माण करने के बजाए वहां फर्जी बोर्ड लगाकर योजना की सारी राशि गटक ली गई. पुष्कर झा ने आरोप लगाया कि यही हश्र चिकनी में दूसरी योजनाओं का हुआ. जहां नल जल योजना के कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर योजना की राशि का उठाव किया गया. वहीं, इंदिरा आवास योजना और शौचालय निर्माण में धांधली की गई. साथ ही योजना आवंटन के एवज में एक नियत राशि लाभुकों से ली गई.
जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन
पुष्कर झा ने बताया कि इस मामले को उनकी ओर से प्रकाश में लाया जा रहा था. इस भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्यमंत्री से लेकर विभाग तक को पत्र लिखकर मामले को प्रकाश में लाया गया था. उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों से पर्दा न उठे इसके लिए फर्जी आरोपों के तहत उन्हें फंसाया गया है. वहीं, अब उन्हें इनकी ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसे लेकर उन्होंने जिला पदाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक को आवेदन जमा कराया है.