पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे. वहां उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. उसके पश्चात कई योजनाओं की उद्घाटन की. वहीं समाहरणालय में जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है. इसके साथ ही कई और योजनाओं के शुरू कररने के लिए निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Samadhan Yatra: 'समाधान यात्रा के बहाने जनता के पैसों पर पिकनिक मना रहे हैं CM'- विजय सिन्हा
पूर्णिया में पहुंचे सीएम नीतीश: समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया के समाहरणालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जीविका दीदियों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कई स्टॉल समेत जीविका दीदी के साथ और भी कई स्टॉलों का निरीक्षण किया. इन स्टॉलों में सिलावट के लिए भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया है.
अधिकारियों को दिए निर्देश: सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि हम यहां पहले भी कई बार आए हैं. यहां आकर अधिकारियों को मैंने कई बार दिशा-निर्देश भी दिया है कि यहां पर जहां भी जरूरत हो किसी भी चीज की वहां जरूर मेंटनेंस कराएं. इसके साथ ही कई और नए चीजों की आवश्यकता हो. उसके लिए भी हमलोग लगातार बैठक करके सारी बातों की जानकारी लेते रहते हैं. आज यहां समाधान यात्रा के दौरान फिर से आए हैं तब आज भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सबसे ज्यादा बाढ़ को लेकर चिंतित रहते हैं. इससे निजात के लिए कई काम कर रह रहे हैं. लेकिन नेपाल की वजह से सारे काम सही नहीं हो पाते हैं.
"हम तो लगातार यहां आते रहते हैं. पिछली बार भी आए थे. उसी समय हमने कहा था कि सभी चीजों का मेंटनेंस की जाए. आज सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. खासकर बाढ़ से बचने के लिए सबसे ज्यादा कोशिश करते हैं. बाकी तो नेपाल के कारण हमलोग कुछ नहीं कर पाते हैं. इसके बावजूद भी लगातार काम करने में लगे हैं". - नीतीश कुमार, सीएम