ETV Bharat / state

पूर्णिया: CM ने गांधी सदन का किया दर्शन, 385 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:22 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां उनसे जुड़ी यादें को धरोहर पर विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग महात्मा गांधी के नाम पर शिक्षा परियोजना स्थापित करेंगी. साथ ही बापू से जुड़ी पुस्तकों का संग्रहालय विकसित किया जाएगा.

CM ने किया गांधी सदन का दर्शन

पूर्णिया: 2020 विधानसभा चुनावों के सियासी बादल सिर पर है. इससे ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी गांव पहुंचे. यहां स्थित ऐतिहासिक गांधी सदन का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने रुपौली विधानसभा अंतर्गत 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
सीएम नीतीश कुमार ने बापू के आगमन को जिले का सौभाग्य बताते हुए कहा कि आजादी से पूर्व बापू यहां तीन बार आए हैं. पूर्णिया से सीमांचल समेत कोसी में स्वतंत्रता आंदोलन का शंखनाद किया. यह जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यहां उनसे जुड़ी यादों को धरोहर पर विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग महात्मा गांधी के नाम पर शिक्षा परियोजना स्थापित करेगी. साथ ही बापू से जुड़ी पुस्तकों का संग्रहालय विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकापट्टी कटिहार और पूर्णिया दोनों जिले के बॉर्डर पर स्थित है, लिहाजा गांधी सदन में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसमें दोनों ही जिले के बड़े सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन होंगे.

सीएम ने 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

8 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प
सीएम नीतीश कुमार ने टिका पट्टी को स्वास्थ्य ,पर्यटन और विकास के मानकों में आगे लाने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि टिका में एक अतिरिक्त 30 बेड की सुविधा वाला स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. जिससे यहां आने वाले पर्यटक के साथ जिले के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की एक पैनल जो इसे लेकर काम कर रही है. ऐसे स्थानों को बतौर ब्लॉक विकसित करने का लिस्ट तैयार किया जाएगा, तो उसमें एक नाम टिकापट्टी का भी होगा. जल को सुरक्षित रखने के लिए कुंआ, तालाब, पोखर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही सरकार ने 8 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है.

पूर्णिया: 2020 विधानसभा चुनावों के सियासी बादल सिर पर है. इससे ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी गांव पहुंचे. यहां स्थित ऐतिहासिक गांधी सदन का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने रुपौली विधानसभा अंतर्गत 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
सीएम नीतीश कुमार ने बापू के आगमन को जिले का सौभाग्य बताते हुए कहा कि आजादी से पूर्व बापू यहां तीन बार आए हैं. पूर्णिया से सीमांचल समेत कोसी में स्वतंत्रता आंदोलन का शंखनाद किया. यह जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यहां उनसे जुड़ी यादों को धरोहर पर विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग महात्मा गांधी के नाम पर शिक्षा परियोजना स्थापित करेगी. साथ ही बापू से जुड़ी पुस्तकों का संग्रहालय विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकापट्टी कटिहार और पूर्णिया दोनों जिले के बॉर्डर पर स्थित है, लिहाजा गांधी सदन में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसमें दोनों ही जिले के बड़े सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन होंगे.

सीएम ने 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

8 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प
सीएम नीतीश कुमार ने टिका पट्टी को स्वास्थ्य ,पर्यटन और विकास के मानकों में आगे लाने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि टिका में एक अतिरिक्त 30 बेड की सुविधा वाला स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. जिससे यहां आने वाले पर्यटक के साथ जिले के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की एक पैनल जो इसे लेकर काम कर रही है. ऐसे स्थानों को बतौर ब्लॉक विकसित करने का लिस्ट तैयार किया जाएगा, तो उसमें एक नाम टिकापट्टी का भी होगा. जल को सुरक्षित रखने के लिए कुंआ, तालाब, पोखर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही सरकार ने 8 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है.

Intro:
2020 विधानसभा चुनावों के सियासी बादल सर पर हैं। लिहाज़ा इससे ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार आज रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी गांव पहुंचे। यहां स्थित ऐतिहासिक गांधी सदन के दर्शन करने के बाद रुपौली विधानसभा अंतर्गत 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया। वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार टिकापट्टी स्थित उस ऐतिहासिक गांधी सदन के दर्शन करने पहुंचे। जहां 1934 में महात्मा गांधी के चरण पड़े थे।




आज पूर्णिया पहुंचे। रुपौली




Body:लिहाजा हवाई रास्ते होते हुए टिकापट्टी पंहुचे सीएम नीतीश कुमार ने गांधी सदन के दर्शन किए। यहां स्थित सुखदेव सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड पर बने मुख्य मंच से सरकारी पिटारा खोलते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए 385 करोड़ की सौगात की बरसात की है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सौगातों के तीर छोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार ने रुपौली विधानसभा अंतर्गत 385 करोड़ की 473 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया।



वहीं 45 मिनट के संबोधन में बापू के पूर्णिया आगमन से जुड़ी यादें ताजा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं की। बापू के आगमन को जिले का सौभाग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व बापू यहां तीन बार आए। पूर्णिया से सीमांचल समेत कोसी में स्वतंत्रता आंदोलन का संखनाद किया। यह जिले के लिए गर्व की बात है। टिकापट्टी में बापू के चरण पड़े।
यहां उनसे जुड़ी यादें को धरोहर पर विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी के नाम पर शिक्षा परियोजना स्थापित की जाएगी साथ ही बापू से जुड़ी पुस्तको का संग्रहालय विकसित किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि टिकापट्टी कटिहार और पूर्णिया दोनों जिले के बॉर्डर पर स्थित है लिहाजा गांधी सदन में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसमें दोनों ही जिले के बड़े सांस्कृतिक व शैक्षणिक आयोजन होंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग बापू के आगमन और उनके द्वारा किए गए कार्य से परिचित हो सकेंगे। वहीं गांधी जी के सपने को यह स्थान मूर्त रूप देगा। उन्होंने कहा कि वह कार्य जो अब तक शेष रही हैं उसे रिपीट किया जाएगा।



इसके साथ ही टिका पट्टी को स्वास्थ्य ,पर्यटन व विकास के मानकों में आगे लाने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि टिका में एक अतिरिक्त 30 बेड की सुविधा वाली स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटक के साथ ही जिले के लोगों को समय बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। वहीं लंबे वक्त से अधर में अटके बतौर ब्लॉक टिकापट्टी
को विकसित किए जाने की घोषणा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि सरकार की नजर इसे बतौर ब्लॉक विकसित करने पर है। मेरी ओर से टिकापट्टी का नाम आगे बढ़ा दिया जाएगा। सरकार की एक पैनल जो इसे लेकर काम कर रही है। जब ऐसे सभी स्थानों को बतौर ब्लॉक विकसित करने को लिस्ट तैयार करेगा तो उसमें एक नाम टिकापट्टी का भी होगा। जल को सुरक्षित रखने के लिए कुंआ ,तालाब ,पोखड़ ,सोखता का निर्माण किया जाएगा। 8 करोड़ वृक्ष रोपने का सरकार ने संकल्प लिया है।





वहीं 45 मिनट के संबोधन में सीएम ने सात निश्चय योजना, सड़क ,शिक्षा और बिजली से जुड़ी अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। वहीं जलवायु परिवर्तन को ले लोगों को सचेत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन को ले सरकार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर से की है। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण पर सरकार 24 हजार करोड़ खर्च करेगी।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.