ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सजकर तैयार हैं छठ घाट, आज दिया जाएगा अस्ताचलगामी अर्घ्य

​​​​​​​इस आस्था के पर्व को सभी समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों और उच्चकों पर निगाह रख रहे हैं.

पहले अर्घ्य के लिए पूर्णिया में छठ घाट तैयार
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 1:31 PM IST

पूर्णिया: जिले में लोक आस्था के पर्व छठ के अस्तचलगामी अर्घ्य के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. यहां के सभी घाट सजधज कर तैयार हो गये वहीं इस पर्व को घर में मनाने वाले लोग अपने-अपने घर के घाटों को दुल्हन की तरह सजाते दिखे. वहीं पूरा शहर छठ माई के गीत से और भी मनमोहक दिख रहा है.

छठ घाटों की तैयारी हुई पूरी
पूरे उत्तर भारत में शनिवार को छठ पूजा के दौरान अस्तचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जिले में भी इसको लेकर छठ घाटों को सजा दिया गया है. जहां घाटें दुल्हन की तरह सज कर तैयार दिखी वहीं अपने घर में छठ मनाने वाले लोग भी जोरो शोरों से लगे हुए हैं. उन्होंने भी अपने घरों में छठ परवर्तियों के लिए घाट को सजाना शुरु कर दिया है.

पहले अर्घ्य के लिए सजधज कर तरह तैयार हुआ छठ घाट

प्रशासन ने किया पूरा इंतजाम
इस आस्था के पर्व को सभी समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों और उच्चकों पर निगाह रख रहे हैं. प्रशाशन की ओर से नदी और तलाबों में बारकटिंग के बाहर न जाने की लोगों की हिदायत दी गयी है. वहीं घाटों पर आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा यातायात बाधित न हो इसके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं कुछ घंटे बाद इस पर्व का पहला अर्घ्य भगवान भाष्कर को दिया जाएगा.

chhath ghat ready in purnea
लोग कर रहे हैं घर में घाट की तैयारी

पूर्णिया: जिले में लोक आस्था के पर्व छठ के अस्तचलगामी अर्घ्य के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. यहां के सभी घाट सजधज कर तैयार हो गये वहीं इस पर्व को घर में मनाने वाले लोग अपने-अपने घर के घाटों को दुल्हन की तरह सजाते दिखे. वहीं पूरा शहर छठ माई के गीत से और भी मनमोहक दिख रहा है.

छठ घाटों की तैयारी हुई पूरी
पूरे उत्तर भारत में शनिवार को छठ पूजा के दौरान अस्तचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जिले में भी इसको लेकर छठ घाटों को सजा दिया गया है. जहां घाटें दुल्हन की तरह सज कर तैयार दिखी वहीं अपने घर में छठ मनाने वाले लोग भी जोरो शोरों से लगे हुए हैं. उन्होंने भी अपने घरों में छठ परवर्तियों के लिए घाट को सजाना शुरु कर दिया है.

पहले अर्घ्य के लिए सजधज कर तरह तैयार हुआ छठ घाट

प्रशासन ने किया पूरा इंतजाम
इस आस्था के पर्व को सभी समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों और उच्चकों पर निगाह रख रहे हैं. प्रशाशन की ओर से नदी और तलाबों में बारकटिंग के बाहर न जाने की लोगों की हिदायत दी गयी है. वहीं घाटों पर आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा यातायात बाधित न हो इसके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं कुछ घंटे बाद इस पर्व का पहला अर्घ्य भगवान भाष्कर को दिया जाएगा.

chhath ghat ready in purnea
लोग कर रहे हैं घर में घाट की तैयारी
Intro:ANCHOR--आस्था का पर्व छठ का पहले अर्ध के लिए पूर्णिया का जहां सभी घाट सज धज कर तैयार हुआ वहीं इस पर्व को घर मे मनाने वाले लोग अपने अपने घर के घाटों को दुल्हन की तरह सजाते दिखे और पूरा शहर छठ माई के गीत से गूंजता दिखा।


Body:VO--अस्तचलगामी सूर्य को पहला अर्ध दिया जाएगा पूर्णिया कर सभी छठ घाट जहां दुल्हन की तरह सज कर तैयार दिखा वहीं जो लोग अपने अपने घर मे आस्था के पर्व को मनाते हैं उन्होंने भी अपने घरों में छठ परवर्तियों के लिए घाट को सजाते दिखे।इस आस्था के पर्व को हरेक समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं वहीँ इस पर्व को ले प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलो एवं उच्चको पर निगाह रखेंगे।प्रशाशन द्वारा नदी एवं तलाबों में बारकटिंग के बाहर न जाने की लोगों की हिदायत दी गयी है।घाटों पर आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है।वहीं यातायात बाधित न हो इसके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।अब से कुछ घण्टो बाद इस पर्व का पहला अर्ध देते लोग दिखेंगे।


Conclusion:इस आस्था के पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
Last Updated : Nov 2, 2019, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.