पूर्णिया: बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, पूर्णिया में भी कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर सोमवार को केंद्र सरकार की 10 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम पूर्णिया पहुंची. केंद्र से आई इस टीम का असल मकसद जिले में जारी संदिग्धों की जांच और सैंपल कलेक्शन की धीमी प्रक्रिया को रफ्तार देना है.
कुल 29 मामले
विशेष अभियान पर पहुंची यह टीम 10 प्रखंडों के लाखों लोगों की रैंडम सैंपलिंग करेगी. इस अभियान के तहत सोमवार को मेडिकल टीम ने सैकड़ों लोगों की रैंडम सैंपलिंग की. दरअसल, सैंपलिंग की स्लो प्रक्रिया के कारण ही देखते ही देखते जिले में 29 कोरोना केसों की बाढ़ सी आ गयी है. लिहाजा, इन सब से चिंतित स्वास्थ्य महकमे ने जिले में संदिग्धों की जांच और सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य टीम को जिले में रैंडम सैंपलिंग के लिए भेजा है.
जल्द मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
केंद्र से आई यह टीम जिले के 10 प्रखंडों में पहुंचेंगी. इस दौरान लोगों के घर-घर जाकर ब्लड के रेंडम सैंपल कलेक्शन कर लोग कोरोना पॉजिटिव हैं या निगेटिव इसकी जांच करेगी. इससे कुछ मिनट से ही संदिग्ध मरीज पॉजिटिव है या नहीं इसका पता चल जाएगा. अब तक सिर्फ सदर अस्पताल में ही सैंपल कलेक्शन किया जाता था और जांच के लिए दरभंगा भेजा जाता था. दरभंगा से रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था.
इन प्रखंडों में होगी रैंडम सैंपलिंग
वहीं, केंद्र से आई इस टीम का सहयोग एएनएम, आशा सेविका, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य कर्मी करेंगे. ये सभी जिले के 10 प्रखंड में रैंडम सैंपलिंग करेंगे. इसमें डगरुआ, बैसा, अमौर, धमदाहा, बनमनखी, श्रीनगर, रुपौली, भवानीपुर, पूर्णिया पूर्व और डगरुआ प्रखंड शामिल हैं.