ETV Bharat / state

पूर्णिया में बदमाशों ने खाद दुकान में की लूटपाट, बंदूक की नोंक पर लूटा कैश - सदर थाना क्षेत्र

बिहार के पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों (Purnea Crime News) ने बंदूक की नोंक पर खाद की दुकान में लूटपाट की. बदमाश दुकान में घुसे और स्टाफ से कैश लूटकर चलते बने.

पूर्णिया में बदमाशों ने खाद दुकान में की लूटपाट
पूर्णिया में बदमाशों ने खाद दुकान में की लूटपाट
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:45 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित तिरुपति बालाजी खाद की दुकान (Loot from fertilizer shop in purnea) का है, जहां दिनदहाड़े दुकान में घुसे बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर नकदी लूट ली और आसानी से फरार हो गए. लोगों ने बताया दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच स्कॉर्पियो सवार अपराधी दुकान में घुसे और स्टाफ पर बंदूक तानकर रुपए लूट लिए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: घर से भागे प्रेमी-जोड़े... तो BJP विधायक ने मस्जिद में करवाया निकाह

गुलाब बाग मंडी में पूरे नॉर्थ बिहार के लोग होलसेल की खरीद बिक्री करते हैं. मंगलवार को हाट लगता है ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में इसतरह की वारदात होना सीधे सीधे पुलिस को चुनौती है. जिस दुकान में लूट हुई उसी के ठीक बगल में ICICI बैंक है. सिक्योरिटी व्यवस्था होने के बावजूद अपराधी आते हैं और बंदूक तानकर कैश लेकर फरार हो जाते हैं. इससे यही लगता है कि अपराधियों को पुलिस का भी भय नहीं है.

खाद की दुकान से कितनी रकम लूटकर अपराधी फरार हुए इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिहार में लगातार बढ़ती लूट की घटनाओं से व्यापारी और आम नागरिक त्रस्त है. बदमाश ज्यादातर ज्वैलरी शॉप को अपना सॉफ्ट टार्गेट समझते हैं. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने खाद की दुकान में लूट की है. उससे यही पता चलता है कि बदमाश जिले में आसान शिकार तलाश रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित तिरुपति बालाजी खाद की दुकान (Loot from fertilizer shop in purnea) का है, जहां दिनदहाड़े दुकान में घुसे बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर नकदी लूट ली और आसानी से फरार हो गए. लोगों ने बताया दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच स्कॉर्पियो सवार अपराधी दुकान में घुसे और स्टाफ पर बंदूक तानकर रुपए लूट लिए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: घर से भागे प्रेमी-जोड़े... तो BJP विधायक ने मस्जिद में करवाया निकाह

गुलाब बाग मंडी में पूरे नॉर्थ बिहार के लोग होलसेल की खरीद बिक्री करते हैं. मंगलवार को हाट लगता है ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में इसतरह की वारदात होना सीधे सीधे पुलिस को चुनौती है. जिस दुकान में लूट हुई उसी के ठीक बगल में ICICI बैंक है. सिक्योरिटी व्यवस्था होने के बावजूद अपराधी आते हैं और बंदूक तानकर कैश लेकर फरार हो जाते हैं. इससे यही लगता है कि अपराधियों को पुलिस का भी भय नहीं है.

खाद की दुकान से कितनी रकम लूटकर अपराधी फरार हुए इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिहार में लगातार बढ़ती लूट की घटनाओं से व्यापारी और आम नागरिक त्रस्त है. बदमाश ज्यादातर ज्वैलरी शॉप को अपना सॉफ्ट टार्गेट समझते हैं. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने खाद की दुकान में लूट की है. उससे यही पता चलता है कि बदमाश जिले में आसान शिकार तलाश रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.