पूर्णिया : शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. आईजी रत्न संजय कटियार के निर्देश पर समाहरणालय रोड़ से लेकर खुशकीबाग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसकी कमान खुद सदर एसडीओ विनोद कुमार, मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार और सिटी प्रबंधक पवन कुमार कुमार ने संभाली. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया.
अभियान के दौरान अतिक्रमणकारी किसी तरह का उत्पात न मचाए और अभियान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो. इसके लिए भार पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. वहीं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे आलाधिकारी अतिक्रमणकारियों को लेकर एक्शन मोड में नजर आए. किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम राइट कंट्रोल व्हीकल भी अभियान में शामिल रहा.
हटाए गए अवैध अतिक्रमण
इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के भी चालान काटे गए. सड़क किनारे की फुटपाथ की जमीन में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया. साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कप्तान पुल से लगी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कबार संचालित करने वालों के खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की गई. कबाड़ गोदाम हटाकर निगम कर्मियों ने 20 हजार का जुर्माना वसूला गया.
इस बाबत नगर निगम प्रबंधक पवन कुमार पवन ने कहा कि आईजी रत्नसंजय कटियार के निर्देश पर शहर को जाममुक्त बनाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समाहरणालय से पूर्णिया पूर्व तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से जमीन को मुक्त कराया जा रहा है.