ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिजनेस में हुआ घाटा तो व्यवसायी ने फंदे से लटककर दे दी जान - Businessman commits suicide in Purnia

पूर्णिया (Purnea) में बिजनेस में घाटा होने के चलते एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. व्यवसायी काफी दिनों से तनाव में चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में व्यवसायी ने की आत्महत्या
पूर्णिया में व्यवसायी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 12:57 PM IST

पूर्णिया: कोरोना काल के दौरान व्यवसाय (Business) में घाटा होने के चलते जिले के केहाट थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रवीण कुमार यादव के रूप में की गई है. पुलिस (Police) ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया है. बताया जाता है कि वो कोरोन काल में बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान था.

ये भी पढ़ें:गर्भवती महिला ने की खुदकुशी, ससुराल और मायके पक्ष ने जमकर किया हंगामा

मृतक प्रवीण कुमार यादव की शहर के जनता चौक पेट्रोल पंप के पास कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी बालू की दुकान है. पुलिस की ओर से बरामद किए गए सुसाइड नोट के मुताबिक कोरोना काल में गिट्टी बालू नहीं बिकने से व्यवसायी को काफी लॉस हुआ था, जिससे वो काफी परेशान था. बुधवार की सुबह जब घर वालों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव बंद कमरे में फंदे से झूलता मिला.

परिजनों ने इसकी जानकारी केहाट थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, 'मैं आज आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. मैं अभी अत्यधिक तनाव से गुजर रहा हूं क्योंकि बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा है.'

मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि, 'मैंने अपने घर की हालत बहुत बुरी कर दी है, अब और सहन नहीं हो रहा है. आप सभी मुझे माफ कर दीजिएगा. मैं बेटी और पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया. सबसे गंदा इंसान हूं. बहुत सोचा था सबके लिए करूंगा लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, हर बार आस ही रहा.'

फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:पटना में मेडिकल की छात्रा और इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

पूर्णिया: कोरोना काल के दौरान व्यवसाय (Business) में घाटा होने के चलते जिले के केहाट थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रवीण कुमार यादव के रूप में की गई है. पुलिस (Police) ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया है. बताया जाता है कि वो कोरोन काल में बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान था.

ये भी पढ़ें:गर्भवती महिला ने की खुदकुशी, ससुराल और मायके पक्ष ने जमकर किया हंगामा

मृतक प्रवीण कुमार यादव की शहर के जनता चौक पेट्रोल पंप के पास कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी बालू की दुकान है. पुलिस की ओर से बरामद किए गए सुसाइड नोट के मुताबिक कोरोना काल में गिट्टी बालू नहीं बिकने से व्यवसायी को काफी लॉस हुआ था, जिससे वो काफी परेशान था. बुधवार की सुबह जब घर वालों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव बंद कमरे में फंदे से झूलता मिला.

परिजनों ने इसकी जानकारी केहाट थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, 'मैं आज आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. मैं अभी अत्यधिक तनाव से गुजर रहा हूं क्योंकि बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा है.'

मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि, 'मैंने अपने घर की हालत बहुत बुरी कर दी है, अब और सहन नहीं हो रहा है. आप सभी मुझे माफ कर दीजिएगा. मैं बेटी और पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया. सबसे गंदा इंसान हूं. बहुत सोचा था सबके लिए करूंगा लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, हर बार आस ही रहा.'

फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:पटना में मेडिकल की छात्रा और इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या

Last Updated : Aug 11, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.